कॉलोनी निर्माण के लिए बिना अनुमति काट दिए 228 हरे पेड़, बचे सिर्फ ठूंठ; गांधी नगर स्थित आसाराम आश्रम के पास का मामला

गांधी नगर स्थित आसाराम आश्रम के पास स्थित जमीन पर लगे 228 पेड़ चोरी छिपे काट दिए गए हैं। सूचना मिलने पर मंगलवार को वन अमला मौके पर पहुंचा। पेड़ों के ठूंठ मिलने पर नगर निगम अमले को भी बुलाया गया। संबंधितों से पेड़ों को कटाई की अनुमति के संबंध पूछताछ की तो अनुमति नहीं होना पाया गया। दोनों विभागों के कर्मचारियों ने ढाई घंटे की मशक्कत करके पेड़ों की गिनती की और पंचनामा बनाकर आगामी कार्रवाई के लिए मामला नगर निगम को सौंप दिया है। उक्त जमीन पर चावला कंस्ट्रक्शन के नाम से कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। बताया गया है कि निर्माण स्वदेश बिल्डर्स के नितिन अग्रवाल के साथ मिलकर किया जा रहा है। नितिन अग्रवाल क्रेडाई के अध्यक्ष भी हैं।

कटाई दाे से तीन महीने पहले होने की आशंका
मौके पर वन अमले को नीलगिरी, शीशम और बबूल समेत अन्य पेड़ों के ठूंठ मिले हैं। ये पेड़ 20-25 साल पुराने होने का अनुमान है। वन अमले के अधिकारियों ने बताया कि पेड़ दो से तीन महीने पहले काटे जाने की आशंका है। इस संबंध में जब कॉलोनाइजर नमन अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।

मौके पर 228 पेड़ों के ठूंठ मिले हैं। ये पेड़ दो-तीन महीने पहले काटे गए होंगे। पेड़ काटने की अनुमति नहीं ली गई है। पंचनामा बनाकर आगामी कार्रवाई के लिए मामला निगम को सौंपा है।
-आरके चतुर्वेदी, रेंज अफसर, वन विभाग

कार्रवाई हुई है यही जानकारी में आया है। मौके पर हमारा अमला गया था। आगे की कार्रवाई दस्तावेजों की पड़ताल के बाद ही तय हो सकेगी।
-मनोज श्रीवास्तव, उपायुक्त, नगर निगम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मौके पर वन अमले को नीलगिरी, शीशम और बबूल समेत अन्य पेड़ों के ठूंठ मिले ।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mLBsu3

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "कॉलोनी निर्माण के लिए बिना अनुमति काट दिए 228 हरे पेड़, बचे सिर्फ ठूंठ; गांधी नगर स्थित आसाराम आश्रम के पास का मामला"

Post a Comment