सिवनीमालवा के वृद्ध की माैत, पचमढ़ी में पहला संक्रमित मिला, एईसी में 7 दिन का लॉकडाउन

काेराेना से सिवनीमालवा के झकलाय नाका क्षेत्र निवासी अमर सिंह लाैवंशी (62) की रविवार को माैत हाे गई। उन्हें 14 सितंबर काे जिला अस्पताल के डीसीएचसी सेंटर में रैफर किया था। जिले में कोरोना से ये 40वीं माैत है। वहीं साेमवार काे 41 नए संक्रमित मिले। डाेलरिया में 2, 17 हाेशंगाबाद, 14 इटारसी, 6 पिपरिया, पचमढ़ी 1, 2 सिवनीमालवा में पाॅजिटिव मिले।
पिपरिया में 6 संक्रमित, इनमें एक सांडिया का: सोमवार को पिपरिया में कोराना संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए हैं। 1 केस सांडिया का है। वहीं राधाकृष्णन वार्ड क्षेत्र भी कोरोना संक्रमण गंभीर स्थिति में पहुंच रहा है। यहां एक परिवार के 4 लोग संक्रमित मिले।
पचमढ़ी में ऑटो चालक संक्रमित: पचमढ़ी बस स्टैंड वार्ड 4 में एक ऑटो चालक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके बाद आर्मी एजुकेशन सेंटर (एईसी) क्षेत्र में 7 दिनाें का लाॅकडाउन लगाया गया है। कमांडेंट हरीश गर्ग ने बताया एक केस पाॅजिटिव मिलने के बाद आर्मी सेंटर ऑफ एजुकेशन क्षेत्र में एक सप्ताह का लाॅकडाउन लगाया गया है। इसमें बाहरी व अंदर रहने वाले लाेग आना जाना नहीं कर सकेंगे। काेराेना काे लेकर छावनी परिषद के उपाध्यक्ष पंकज जायसवाल ने बताया कमांडेंट के साथ कोरोना से बचाव पर चर्चा के लिए मंगलवार काे बैठक रखी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35Vl7gt
0 Comment to "सिवनीमालवा के वृद्ध की माैत, पचमढ़ी में पहला संक्रमित मिला, एईसी में 7 दिन का लॉकडाउन"
Post a Comment