70 हेल्थ सेंटर बनेंगे, बुजुर्गां और गर्भवती महिलाओं की होगी जांच
गांव के स्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामीणाें काे स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। इसके लिए जिले में अब नए 70 हेल्थ वेलनेस सेंटर बनाए जाएंगे। जिला प्राेग्राम अाॅफिसर दीपक डेहरिया ने बताया जिले में नए 70 हेल्थ वेलनेस सेंटर बनाए जाएंगे। इनमें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है। लाेक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अब स्वास्थ्य केंद्राें काे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित कर रहा है।
इसमें आने वाली गर्भवती महिला की देखभाल एवं सुरक्षित प्रसव, नवजात की देखभाल, टीकाकरण, परिवार नियाेजन, गर्भनिराेधक एवं प्रजनन संबंधित स्वास्थ्य सेवाएं, एनसीडी राेगाें हाईपर टेंशन, शुगर, ब्लड प्रेशर की स्क्रीनिंग राेकथाम नियंत्रण एवं प्रबंधन, बेसिक ओरल हेल्थ केयर जैसी सेवाओं की सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए 70 सेंटराें पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की नियुक्ति की गई है। उनका जिले में एनसीडी एप का प्रशिक्षण चल रहा है। जिसमें सेंटर पर आने वाले मरीजाें की जांच परीक्षण, इलाज करने के बाद उसकी एंट्री एनसीडी एप पर तुरंत करनी पड़ेगी। इस रिपाेर्टिंग की ब्लाॅक से जिला और प्रदेश सहित दिल्ली तक माॅनिटरिंग की जाती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iT1o4C
0 Comment to "70 हेल्थ सेंटर बनेंगे, बुजुर्गां और गर्भवती महिलाओं की होगी जांच"
Post a Comment