रेंजर को डेंजर और बकरा-बकरी ले जाने वाला बताने पर सीएम से नाराज अफसर

भोपाल के जनजाति संग्रहालय में हुए वन उत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बाेधन का एक वीडियो वन अफसरों के सोशल मीडिया ग्रुप पर वायरल हो रहा है। इसमें वे वन विभाग के रेंजर को डेंजर और इन्हें बकरा-बकरी उठकर ले जाने वाला बोल रहे हैं। उन्होंने इस दौरान एक घटना भी सुनाई। मंच से दिए इस वक्तव्य को लेकर स्टेट फारेस्ट रेंजर ऑफिसर्स एसोसिएशन भोपाल ने आपत्ति ली। सोमवार को दो पेज का प्रेस रिलीज में रेंजर्स एसोसिएशन भोपाल के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार के हस्ताक्षर से जारी हुआ। वे रायसेन जिले में रेंज हैं।

हम वक्तव्य का स्पष्टीकरण चाहते हैं

मुख्यमंत्री जी से इस वक्तव्य का स्पष्टीकरण चाहते हैं। इस तरह के वक्तव्य से रेंजर्स का मनोबल टूटा है, दिए गए वक्तव्य का कोई आधार नहीं दिखता है। राजनीतिक आकांक्षाओं को लेकर इस तरह का वक्तव्य वन अतिक्रमण को बढ़ावा देने वाला है। वर्तमान में एक संतुलित वक्तव्य की जरूरत है।
वीरेंद्र कुमार, अध्यक्ष, स्टेट फारेस्ट ऑफिसर्स, एसोसिएशन, भोपाल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Officer angry with CM for telling Ranger to take Danger and goat-goat


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kFABt0

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "रेंजर को डेंजर और बकरा-बकरी ले जाने वाला बताने पर सीएम से नाराज अफसर"

Post a Comment