मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि कार्य तत्परता से करें : कलेक्टर
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू की है। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 सितंबर को करेंगे। योजना के तहत पात्र किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के 04 हजार रुपये दिए जाएंगे।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने ब्यावरा एवं नरसिंहगढ़ पहुंचकर पटवारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि की पात्रता है। उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाना है।
सभी पटवारी अपने-अपने हल्के में जाकर कोटवार से मुनायादी करवाएं। किसानों को एक जगह इकट्ठा कर उनके फार्म भरवाए। जिससे उन्हें शीघ्र इस योजना का लाभ मिल सके। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्य में तत्परता बरतने के निर्देश दिए। नरसिंहगढ़ तहसील कार्यालय के मीटिंग हॉल में सभी अधिकारी मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RTV5Ck
0 Comment to "मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि कार्य तत्परता से करें : कलेक्टर"
Post a Comment