हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के परीक्षा फार्म-नामांकन में हो रही देरी

हाईस्कूल, हायर सेकंडरी के परीक्षा फार्म और कक्षा नौवीं-11वीं के नामांकन फॉर्म भरने को लेकर राज्य सरकार एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल के अफसर उलझन में है। मंडल द्वारा पहले स्कूलों में एप्प के जरिए फॉर्म भरने के आदेश जारी किए थे, लेकिन अब इस पर रोक लगा दी गई है। इसके चलते राजगढ़ जिले सहित प्रदेशभर के 20 लाख से अधिक विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं। हर साल इन कक्षाओं के लिए फार्म एक जुलाई से 12 अगस्त तक भरे जाते थे। इसका जिम्मा एमपी ऑनलाइन के पास रहता था, लेकिन इस बार अफसरों ने एमपी ऑनलाइन द्वारा फार्म भरने की व्यवस्था खत्म कर दी है। इसके बाद इन आवेदन फार्म को भरवाने की जिम्मेदारी स्कूल के शिक्षकों को सौंप दी गई थी। इससे शिक्षक भी परेशान हैं और विद्यार्थी थी। बता दें कि अब फार्म 30 सितंबर तक भरे जाएंगे। 10वीं व 12वीं की परीक्षा शुल्क 925 रुपए है, जबकि 9वीं व 11वीं में नामांकन की शुल्क 275 रुपए है।

एप बंद होने से शिक्षकों का तनाव खत्म हुआ
एप के आने से शिक्षक घबराए हुए थे क्योंकि छात्र-छात्राओं के फार्म भरवाने की जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। अब एप्प बंद होने के कारण शिक्षकों का तनाव भी खत्म हो गया है। नाम नहीं छापने की शर्त पर उनका कहना है कि उन्हें बिना परेशानी के इस दिक्कत से छुटकारा मिल गया है।

पहले जैसे भरे जाएंगे फार्म
^नामांकन परीक्षा फार्म एप्प के माध्यम से नहीं भरे जाएंगे। आदिवासी व ग्रामीण क्षेत्रों में एप्प से फार्म भरने में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को दिक्कत आएगी। इस कारण पहले की तरह ही परीक्षा फार्म व नामांकन भरे जाएंगे।
- इंदर सिंह परमार, राज्य मंत्री, स्कूल शिक्षा विभाग



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FXTdGb

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के परीक्षा फार्म-नामांकन में हो रही देरी"

Post a Comment