बाढ़ से प्रभावित फसलों का सर्वे कराकर दें मुआवजा

हाल ही में बेतवा की बाढ़ ने सैकड़ों एकड़ भूमि पर खड़ी फसल चौपट कर दी, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। फसलें चौपट होने से चिंतित किसानों ने नायब तहसीलदार विराट अवस्थी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र सर्वे करने की मांग की तथा मुआवजा देने की मांग की गई। ज्ञापन में मांग की गई है कि किसानों ने अपने खेतों में सोयाबीन तथा धान की फसल बोई गई थी जिसमें समय पर पानी नहीं मिलने से प्रभावित हो रही थी और जब बारिश हुई तो ऐसी हुई कि बेतवा में आई भारी बाढ़ के किसानों की खेतों में खड़ी फसलों को अपने साथ बहा ले गई, जिससे सैकड़ों एकड़ की फसल बर्बाद हो गई। बाढ़ के पानी से खेतों में खड़ी धान व सोयाबीन की फसल पूरी तरह खराब हो गई है जिसके चलते किसानों आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान किसान नेता बिसन सिंह राजपूत, भाजपा नेता रतनलाल जायसवाल, आरएस यादव, राजबहादुर सिंह राणा, जहीर कुरैशी, विनोद साहू, शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lCLJZ3

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बाढ़ से प्रभावित फसलों का सर्वे कराकर दें मुआवजा"

Post a Comment