एसबीआई के डिप्टी मैनेजर के घर खिड़की की ग्रिल तोड़कर घुसे बदमाश, ज्वेलरी और नकदी ले गए

अनलॉक के बाद धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य होता जा रहा है। ऐसे में चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। शनिवार-रविवार की रात कोतवाली क्षेत्र के वत्सला विहार कॉलोनी स्थित नारायण नगर में एसबीआई के डिप्टी मैनेजर पंकज कुंभारे के घर खिड़की की ग्रिल तोड़कर घुसे बदमाश ने अलमारी का लॉक तोड़कर लाखों रुपए की ज्वेलरी व नकदी चुरा ली।
फरियादी पंकज कुंभारे ने बताया घटना रात 2 से 3 बजे के बीच की है। रात 3.20 बजे पत्नी तृप्ति पानी पीने के लिए उठी। कुछ गड़बड़ लगने पर पत्नी ने मुझे उठाया। जब हम बेडरूम की तरफ गए तो यहां पूरे कमरे में कपड़े व अन्य सामान बिखरा हुआ पड़ा था। डायनिंग रूम की खिड़की का ग्रिल टूटा हुआ था। उसी को तोड़कर बदमाश अंदर घुसा। कूलर चलने के कारण किसी तरह की आवाज नहीं आई। मैंने तत्काल डायल 100 को सूचना दी। 15 मिनट में पुलिस आ गई। इसके बाद कुछ ही देर बाद कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई भी आ गए। आरोपी का पता नहीं चला है। रविवार दोपहर 12 बजे एएसपी सीमा अलावा, सीएसपी ललित गठरे व एफएसएल टीम ने भी जांच की। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत केस दर्ज किया।

फरियादी का दावा : 10 लाख के आभूषण चोरी
फरियादी के अनुसार चोरी गए सामान में 2 जोड़ पैंडल, 3 जोड़ मंगलसूत्र, 2 जोड़ लटकन, 1 कड़ा, 1 जोड़ सुईं-धागा, 1 जोड़ चपला कंटी, 1 अंगूठी, 2 नग चेन, 1 फूल, 1 छल्ला, 1 जोड़ बंधेल चूड़ी सभी सामग्री सोने की है। ज्वेलरी की वर्तमान कीमत करीब 10 लाख है। इसके अलावा 5-6 हजार रुपए नकद चोरी हुए।
एफआईआर में कुल मश्रुका 2.44 लाख 56 रु.
चोरी गए आभूषणों का पुराना इस्तेमाली कुल कीमती 2.39 लाख 86 रुपए व नकदी रुपए मिलाकर कुल मश्रुका 2.44 लाख 56 रुपए की चोरी दर्ज की गई है। पुलिस ने ज्वेलरी की पुरानी कीमत अनुसार प्रकरण दर्ज किया है।

और इधर... रूधी, छैगांवमाखन में भी चोरी
हरसूद रोड पर ग्राम रूधी में फरियादी फूलवती माधवप्रसाद निवासी ईंट भट्‌टा क्षेत्र के घर में घुसकर अज्ञात आरोपी ने नकदी 10 हजार रुपए व एक पायजेब चोरी की। घटना 2 से 3 अक्टूबर की है। फरियादी की शिकायत पर 26 सितंबर को अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत केस दर्ज किया।
छैगांवमाखन में गैस टंकी व बर्तन चोरी
छैगांवमाखन थाना क्षेत्र के सुरगांव जोशी में 24 सितंबर की रात फरियादी रामलाल धन्नालाल के घर से गैस टंकी, भगोना व गुंडी चोरी हो गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SBI deputy manager's house broke window grill and entered, carrying crooks, jewelery and cash


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3486p3r

Share this

0 Comment to "एसबीआई के डिप्टी मैनेजर के घर खिड़की की ग्रिल तोड़कर घुसे बदमाश, ज्वेलरी और नकदी ले गए"

Post a Comment