रोजगार को लेकर नारेबाजी करते हुए पहुंचे युवक

मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में बेरोजगारी आसमान छू रही है ऐसे में शासन द्वारा रोजगार के नए अवसर एवं बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर बेरोजगार युवा संघ प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। तहसील पहुंचे बेरोजगार युवक करीब आधे घंटे तक अधिकारियों का इंतजार करते रहे और नारेबाजी की। आधे घंटे बाद तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह एवं नायब तहसीलदार सुनील कुमार प्रभास पहुंचे और बेरोजगारों से ज्ञापन लिया।
ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना महामारी की वजह से अभ्यर्थी और अशासकीय शिक्षक आर्थिक तंगी से ग्रस्त हैं विगत 3 वर्षों से भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है, जिससे समस्त अभ्यर्थी परेशानियों से जूझ रहे हैं और आत्महत्या करने के लिए विवश हैं। भर्ती परीक्षा में एनआरए पद्धति लागू न की जाए, मध्य प्रदेश पुलिस में आरक्षक उपनिरीक्षक एवं पटवारी पद के 15-15 हजार संविदा शिक्षक पद पर 30,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कराई जाए, रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा जल्द से जल्द कराई जाए, रक्षा क्षेत्र में भर्ती निकाली जाएं, लोक सेवा विभाग राज्य एवं संघ भर्ती निकाली जाए अन्य विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती निकाली जाए, बेरोजगारी भत्ता बेरोजगारों को प्रदान किया जाने आदि मांगे शीघ्र पूर्ण करने की बात कही गई हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रतीक सराठे, गौरव साहू, अमित ठाकुर, राहुल लोधी, आनंद कुशवाहा, सत्य विजय ठाकुर, सोनम सिंह मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Youth arrived shouting slogans for employment


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZaKu9Q

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "रोजगार को लेकर नारेबाजी करते हुए पहुंचे युवक"

Post a Comment