गांवों में न्यास मोहल्ला पाठशाला खोलकर 384 छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे हैं शिक्षक

कोरोना काल में ग्रामीण बच्चे की पढ़ाई बाधित न हो व बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सके, इस पवित्र भावना को लेकर अंचल के गांवों में मोहल्ला पाठशाला का संचालन किया जा रहा है। ताकि ग्रामीण बच्चे शिक्षा अध्ययन कर देश के भावी नागरिक बन सके।

कोविड-19 के प्रारंभ होते ही मार्च माह के अंतिम सप्ताह से सभी प्रकार की शैक्षणिक, आर्थिक, व्यापारिक, धार्मिक, राजनैतिक, सामाजिक सहित अन्य गतिविधियों पर केंद्र सरकार के द्वारा रोक लगा दी गई है। फलस्वरुप गतिविधियों का संचालन बंद हो गया है। इन दिनों शिक्षण संस्थाओं में कक्षाओं का संचालन भी नहीं हो पा रहा है। इस सबके बीच विद्या भारती भाऊराव देवरस सेवा समिति और ग्रामीण बच्चों को शिक्षा का पाठ पढ़ाए जाने के लिए आगे आए है। जिसके चलते विद्या भारती भाऊराव देवरस सेवा समिति के द्वारा ग्रामीण अंचल में मोहल्ला पाठशाला को शुरू किया।
32 गावों में संचालित किए जा रहे है: विद्या भारती भाऊराव देवरस सेवा न्यास मोहल्ला पाठशाला (बाल गोकुलम) का 32 गांवों में संचालन किया जा रहा है। प्रतिदिन तय समय प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक निर्धारित किया है। इन गांवों में लमनायऊ, मेहका, नारायणपुर, मगरमोली, बिछुआ, वीरपुर,गोरखी, पिपरिया, सकरदा, गोरखा, ककरुआ, घाना, कदगुवा, नगझिरी, सुनेटी, बेरखड़ी, बोदला, ऊंचाखेड़ा, समनापुर, चीखली आदि गावों में न्यास के द्वारा मोहल्ला पाठशाला (बाल गोकुलम) का संचालन किया जा रहा है। जिनमेें 384 बच्चें अध्ययनरत है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32YcRcH

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "गांवों में न्यास मोहल्ला पाठशाला खोलकर 384 छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे हैं शिक्षक"

Post a Comment