सरकारी राशन की कालाबाजारी करते ट्रक जब्त, दुकान सील, राशन दुकान पर खाली हो रहे ट्रक की जांच की
राशन के गेहूं की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। जिला आपूर्ति विभाग ने ट्रांसपोर्टर के खिलाफ पंचनामा बनाया है। अब आगे की कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को प्रतिवेदन भेजेंगे।
जिला आपूर्ति विभाग का अमला शुक्रवार शाम को हाकिमवाड़ा स्थित फ्रेंड्स प्राथमिक उपभोक्ता भंडार पर पहुंचा। यहां गेहूं का ट्रक खाली होकर वापस जा रहा था तभी अमले ने उसे रोका और स्टाॅक की जांच की तो नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा भेजे गए गेहूं में से डेढ़ क्विंटल गेहूं की हेराफेरी निकली और यह माल ट्रक के कैबिन के ऊपर छिपाकर रख रखा था। जबकि नान द्वारा भेजे गेहूं के बराबर निकलना चाहिए। ट्रक चालक ने गेहूं में हेराफेरी की है। जिला आपूर्ति विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रश्मि खोमबेटे एवं मोहित मेघवंशी ने पंचनामा बनाया। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रश्मि खोम्बेटे ने बताया कि ट्रक चालक ने राशन दुकानों पर गेहूं खाली करने के दौरान थोड़ा-थोड़ा माल बचा लिया। यह गेहूं की अफरा-तफरी है। इसको लेकर पंचनामा बनाया है। अब कलेक्टर को प्रतिवेदन सौंपेंगे ताकि आगे की कार्रवाई हो सके। जिला आपूर्ति विभाग ने ट्रांसपोर्टर के खिलाफ पंचनामा बनाया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i0NEVd
0 Comment to "सरकारी राशन की कालाबाजारी करते ट्रक जब्त, दुकान सील, राशन दुकान पर खाली हो रहे ट्रक की जांच की"
Post a Comment