पुल निर्माण एजेंसी की लापरवाही के कारण चालक परेशान, पल-पल में लग रहा जाम

शिवाजी नगर में पुल निर्माण कर रही एजेंसी की लापरवाही के चलते 7 माह बाद भी पुल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है जिसके चलते नगर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश में लोगों को हो रही परेशानी और डायवर्सन मार्ग के बह जाने के कारण निर्माण एजेंसी के द्वारा पुराने पुल से आवागमन चालू करवा दिया है लेकिन यहां से निकलना किसी खतरे से कम नहीं है। एक तरफ दो चार पहिया वाहनों की क्रासिंग के दौरान यहां पर पल पल में जाम लग रहा है जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं पुल पर रेलिंग न होने के कारण वाहन चालक की जरा सी चूक लोगों पर भारी पड़ सकती है। एमपीआरडीसी के अफसरों की अनदेखी के कारण निर्माण एजेंसी भी धीमी गति से कार्य कर रही है। क्षतिग्रस्त पुल के एक तरफ ही रैलिंग लगी हुई है जबकि पुल के दूसरे हिस्से की तरफ रैलिंग नहीं है जबकि पुल की ऊंचाई नदी से करीब 25 से 30 फिट है। इस हिस्से को टीन की चादर लगा कर कवर किया गया है। वाहन चालक की थोड़ी सी भी लापरवाही से वाहन नदी में गिर कर सकता है।जिससे बड़ी अनहोनी होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
भारी वाहनों से आवागमन बंद
डायवर्सन मार्ग दो बार बह गया था जिसके बाद निर्माण एजेंसी ने जब दोबारा बनाना शुरु किया तो आसपास के लोगों ने इस पर आपत्ति दर्ज करवाई जिसके चलते प्रशासन ने डायवर्सन मार्ग बनाने पर रोक लगा दी थी ।लेकिन क्षतिग्रस्त पुल से भारी वाहनों का आवागमन चालू था। दो दिन पहले एसडीएम की सख्ती के बाद भारी वाहनों को डायवर्ट से निकाला जाने लगा है ।
जिससे छोटे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है । इस संबंध में एसडीओपी पीएन गोयल ने बताया कि शिवाजी नगर पर बन रहे पुल पर पुलिसकर्मियों की व्यवस्था की जाएगी ताकि जाम न लगे और परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़े।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2F4C2lq
0 Comment to "पुल निर्माण एजेंसी की लापरवाही के कारण चालक परेशान, पल-पल में लग रहा जाम"
Post a Comment