आर्थिक सहायता और सब्सिडी का झांसा देकर लाखों रु. ठगे, गुजरात के यूनिटी फाउंडेशन की शिकायत की

एक लाख रुपए का लोन और 40 परसेंट सब्सिडी का झांसा देकर गुजरात के यूनिटी फाउंडेशन ने जिले और आस-पास की महिलाओं से लाखों रुपए ठग लिए। ठगी का शिकार हुए लोगों ने कार्रवाई के लिए सीएसपी से शिकायत की। ठगी का शिकार हुए रतलाम के योगेश सोलंकी संदीप पंवर विजय बैरागी आदि ने शिकायत में बताया नवरंगपुरा अहमदाबाद की यूनिटी फाउंडेशन के एजेंट खच्चरटोडी मेघनगर निवासी ओमप्रकाश बैरागी ने उनके गांव आकर फाउंडेशन को गवर्नमेंट अंडरटेकिंग बताते हुए महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता, ऋण व सरकारी लाभ दिलाने की जानकारी दी।
ओमप्रकाश ने बताया 1,600 रुपए जमा करवाकर संस्था में रजिस्ट्रेशन कराने पर 1 लाख रुपए का लोन मिलेगा और 952 रुपए की 63 किस्तों में कुल 59,024 रुपए जमा करवाने होंगे। शेष 40,976 रुपए केंद्र सरकार जमा करवाएगी। झांसे में आकर रतलाम, धार, उज्जैन, राजगढ़, राजस्थान के प्रतापगढ़, चौमहला आदि जिलों के गांव की 1310 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाकर 20 लाख 96 हजार रुपए जमा करवाए। लोगों ने फाउंडेशन के एजेंटों से संपर्क किया। एजेंटों ने दिसंबर- 2019 से मोबाइल फोन उठाना बंद कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DvdaCW
0 Comment to "आर्थिक सहायता और सब्सिडी का झांसा देकर लाखों रु. ठगे, गुजरात के यूनिटी फाउंडेशन की शिकायत की"
Post a Comment