एडवांस 11 लाख रुपए लेकर प्याज नहीं दिए, चेक बाउंस होने पर प्रकरण दर्ज

300 क्विंटल प्याज का सौदा कर 11 लाख रुपए एडवांस लिए। माल नहीं देने पर व्यापारी ने तकादा किया तो आरोपी ने 2 लाख 40 हजार रुपए नकद लौटाए। 8 लाख 60 हजार रुपए का चेक बाउंस होने पर ठगी का शिकार हुए व्यापारी ने स्टेशन रोड थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई।
सम्यक गोल्ड सिटी निवासी व्यापारी सदाकत अली ने बताया मंडी में उनकी फर्म सैयद रहमत अली एंड संस के जरिए गेहूं, चने व प्याज का व्यापार करते हैं। दिसंबर-2019 में शिव ट्रेडर्स के अहमद हुसैन उर्फ इमरान से ₹50 किलो के हिसाब से 300 क्विंटल प्याज का सौदा हुआ था। इमरान ने एडवांस मांगे तो बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाते से 11 लाख रुपए चेक से दिए। प्याज नहीं मिला तो इमरान से रुपए लौटाने को कहा। इमरान ने टालमटोल की तो पुलिस को शिकायत दी। मध्यस्थता से बातचीत की तो इमरान ने 2 लाख 40 हजार रुपए नकद लौटाए और 8 लाख 60 हजार का चेक दिया। चेक बाउंस होने पर स्टेशन रोड में केस दर्ज कराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Advance did not give onions for Rs 11 lakh, case registered for check bounce


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i1I98K

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "एडवांस 11 लाख रुपए लेकर प्याज नहीं दिए, चेक बाउंस होने पर प्रकरण दर्ज"

Post a Comment