अब आन द स्पॉट एफआईआर, भिंड में लगेगा समय

अब लड़ाई झगड़ा या कोई अन्य घटना होने पर पुलिस मौके पर ही एफआईआर लिखेगी। सोमवार को पुलिस मुख्यालय पर प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने डीजीपी विवेक जौहरी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में एफआईआर आपके द्वार योजना का शुभारंभ किया। आनलाइन हुए इस शुभारंभ के दौरान भिंड पुलिस कंट्रोल रुम में एसपी नगेंद्र सिंह, एएसपी संजीव कंचन सहित सभी एसडीओपी व टीआई मौजूद थे।
कोरोना संक्रमण को लेकर फिजिकल डिस्टेंस को बढ़ावा देने के लिए पुलिस ने एक नया प्रयोग शुरू किया है, जिसके तहत अब लोगों को कोई घटना घटित होने के बाद एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाना जाने की जरूरत नहीं होगी। बल्कि डायल-100 पुलिस ही मौके पर पहुंचकर उनकी एफआईआर लिखेगी। इसके लिए सभी डायल-100 को एक लैपटॉप और पोर्टेबल प्रिंटर दिया जाएगा। पहले चरण में यह योजना प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालय और दतिया जिले के एक शहरी व एक ग्रामीण थाना (23 थानों)में शुरू की गई है। अगले चरण में यह योजना भिंड में भी प्रभावी होगी। इस अवसर पर भिंड सीएसपी आनंद राय, लहार एसडीओपी डीएस बैस, गोहद एसडीओपी परमार मेहरा, देहात थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह, सिटी कोतवाली टीआई उदयभान सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Now on the spot FIR, Bhind will take time


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dyxHTB

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "अब आन द स्पॉट एफआईआर, भिंड में लगेगा समय"

Post a Comment