मोटर चलाने के लिए युवक ने एलटी लाइन पर फेंका तार, 11 केवी से टकराया, मौत


आलमपुर कस्बे में और मोर्याऊ तालाब के पास पानी की मोटर चलाने के लिए बिजली का तार एलटी लाइन के ऊपर फेंक रहा था। तभी वह 11 केवी की लाइन से टकरा गया, जिससे उसे करंट लग गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना सोमवार की सुबह 8 बजे की है। पुलिस ने मृतक के शव का पीएम करवाकर मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया है।
बताया जा रहा है कि आमीन उर्फ कद्दू राईन (22) पुत्र रफीक राईन निवासी वार्ड क्रमांक 5 कस्बे में मोर्याऊ तालाब के सब्जी की खेती करता है। सोमवार की सुबह 8 बजे वह सब्जी में पानी देने के लिए मोटर चलाने जा रहा था, तभी उसने बिजली लाइन का तार एलटी लाइन पर फेंका, जो कि एलटी लाइन के ऊपर से गुजरी 11 केवी लाइन से टकरा गया और उसमें हेवी करंट प्रवाहित होने लगा। तार का एक छोर आमीन स्वयं पकड़े हुए था जिससे करंट लगने से उसकी वहीं मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ा। आस-पड़ोस के लोग आनन-फानन में आमीन को आलमपुर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉ. ओपी जाटव ने आमीन को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर आलमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को पीएम के लिए लहार अस्पताल भिजवाया। फिलहाल इस मामले में आलमपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yDHpW4

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "मोटर चलाने के लिए युवक ने एलटी लाइन पर फेंका तार, 11 केवी से टकराया, मौत"

Post a Comment