कम सैंपलिंग पर अफसरों का तर्क- लक्षण दिखने पर ही सैंपल लेंगे
लाॅकडाउन थ्री में सख्ती अच्छी है लेकिन सैंपल लेने का काम धीमा हाे रहा है। जिले के हाॅटस्पाॅट एरिया इटारसी में काेराेना के 37 में से 30 मरीज ठीक हाे चुके हैं। रिकवरी रेट 81 प्रतिशत हाे गया। अभी चार मरीज भर्ती हैं जबकि तीन की मौत हो चुकी है। लेकिन चिंता यह है कि 12.5 लाख आबादी वाले जिले में केवल 581 सैंपल हुए। इटारसी को छोड़कर जिले में अन्य स्थानों पर सैंपलिंग न के बराबर हुई। इटारसी के 8 कंटेंमेंट एरिए में पूरी सैंपलिंग नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग सिर्फ उन्हीं लोगों के सैंपल ले रहा है, जो पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए हैं।
खुशी : हाजी माेहल्ले के तीन लाेग डिस्चार्ज, दाे महिलाएं शामिल
इटारसी में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सोमवार की रात हाजी मोहल्ले के 3 मरीज़ पवारखेड़ा के कोविड केयर वार्ड से डिस्चार्ज हो गए। इनमें दो महिलाएं हैं। जीन मोहल्ले के बुजुर्ग भी कोरोना को मात देकर मंगलवार को चिरायु भोपाल से इटारसी आएंगे। सिविल अस्पताल अधीक्षक डॉ. एके शिवानी ने बताया- हाजी मोहल्ले की शायमा खान (39), जावेद खान (40) और आमना खान (40) स्वस्थ हैं। तीनाें मरीजाें की दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आई।
यह बचत भारी न पड़ जाए.. मैदानी स्वास्थ्यकर्मियों और सीमाओं पर तैनात पुलिसकर्मियों काे भी किट नहीं दी
मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारी और पुलिसकर्मी खतरे के बीच ड्यूटी पर हैं। पीपीई किट नहीं दी जाती है। स्वास्थ्य विभाग के पास 386 पीपीई किट हैं। स्वास्थ्यकर्मियों को किट कंटेनमेंट क्षेत्र से केस आने पर ही देते हैं। याद रहे कि नरसिंहपुर में सीमा जांच के दौरान कोरोना संदिग्ध शव रोकने पर स्टाफ को क्वारेंटाइन किया था। पिपरिया में संदिग्ध सीमा पार करके आया था।
संताेष सिंह गौर, एसपी ने कहा
चेक पोस्ट पर पीपीई किट की आवश्यकता नहीं है। हम स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार ही किट उपलब्ध करवा रहे हैं। इटारसी में कंटेनमेंट क्षेत्र में पुलिस को किट दी गई है। इसके लिए हमने कोर जोन, बफर जोन और आउटर बनाया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YUxMwT
0 Comment to "कम सैंपलिंग पर अफसरों का तर्क- लक्षण दिखने पर ही सैंपल लेंगे"
Post a Comment