40 डिग्री से ज्यादा तापमान, किट में हवा तक नहीं लगती, मिनटों में हो जाती हैं पसीना-पसीना

आधा इटारसी कंटेनमेंट जोन में है। इटारसी में ही कोरोना सेंटर बनाया गया। पॉजिटिव मरीजों को भोपाल न भेजकर इसी सेंटर में रखा है। काेराेना पाॅजिटिव मरीजाें का इलाज और देखरेख करने डटीं हैं। कोविड सेंटर में ड्यूटी कर रहीं नर्स विनीता डोंडे ने बताया- पीपीई किट पहनकर छह घंटे ड्यूटी करनी है। किट एक बार ही यूज कर सकते हैं। गर्मी में किट के अंदर न पंखे की हवा लगती है न कूलर की। उस समय केवल मरीज की केयर ही हमारे लिए सबकुछ हाेती है।

नर्स ट्यूटर सारिका चौधरी और अंजली पीटर के मुताबिक पहले भी अस्पताल में डिलेवरी करवाते समय किट पहनी किंतु यह पीपीई बिल्कुल अलग है. इतनी पैक है कि 10 मिनट में पसीना आने लगता है। किट पहनने के बाद पंखे-कूलर की हवा का पता ही नहीं चलता। आया सरोज तेकाम और सफाईकर्मी विनीता डागर ने बताया, पहली बार पीपीई किट पहनकर काम कर रहे हैं। पीपीई किट में काफी घबराहट होती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/361V4CB

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "40 डिग्री से ज्यादा तापमान, किट में हवा तक नहीं लगती, मिनटों में हो जाती हैं पसीना-पसीना"

Post a Comment