तेज रफ्तार कार एजी अाॅफिस पुल की रेलिंग से टकराकर पलटी, 4 घायल

शहर के एजी ऑफिस पुल पर रविवार-साेमवार की दरम्यानी रात एक कार एमपी 07 सीएफ 1267 अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराकर पलट गई। गनीमत ये रही कि कार पुल से नीचे नहीं गिरी। इस कारण कार में सवार लाेगाें की जान बच गई। हालांकि वे हादसे में घायल हुए हैं। विश्वविद्यालय थाना प्रभारी रामनरेश सिंह ने बताया कि कार में फंसे रवि शिवहरे, कपिल राजपूत निवासीगण सिकंदर कंपू, सतीश शिवहरे निवासी 13वीं बटालियन व विष्णु जायसवाल निवासी नई सड़क को कार से बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा। कार में सवार युवक नशे में थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dyZJhG

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "तेज रफ्तार कार एजी अाॅफिस पुल की रेलिंग से टकराकर पलटी, 4 घायल"

Post a Comment