घंटी बजाकर भगवान को प्रणाम किया, जल चढ़ाकर चुराई जलाधारी

ज्योतिनगर स्थित ज्योतेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार दोपहर में चोरी की वारदात हुई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस ने बदमाश को पकड़ लिया। मंदिर से जुड़े नितिन मालवीय, हरीश पाल ने बताया कि पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। चोर ने मंदिर में प्रवेश कर घंटी बजाई। उसके बाद शिवजी को प्रणाम किया। उसके बाद जलाधारी को निकालकर उसमें से जल को शिवलिंग पर चढ़ाया। मंदिर के गर्भगृह में रखे कलश व अन्य पात्र भी थैली में भर लिए। मंदिर से जाते समय प्रणाम कर भाग गया। मामले की गुरुवार दोपहर में पुलिस में शिकायत कर सोशल मीडिया में फुटेज जारी किया। कई लोगों ने किसी शातिर को पहचान कर पुलिस को सूचित किया। गुरुवार शाम को आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी ने जहां सामान बेचा उस खरीदार से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

वायरल मैसेज से आरोपी के बारे में मिली सूचना
मैसेज वायरल होने पर बिस्टान रोड कॉर्नर के मिठाई कारोबारी ने घटना के संबंध में मंदिर समिति सदस्यों को आरोपी के संबंध में अवगत कराया। समिति सदस्यों ने पुलिस जानकारी दी। निशानदेही पर आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी ने मंदिर से चुराई जलाधारी, कलश व अन्य सामान बेच दिया था। पूछताछ की जा रही है। आरोपी आदतन चोरी करता रहता है। खरीदार की जानकारी जुटाई जा रही है। कोतवाली पुलिस ने अभी खुलासा नहीं किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Worshiped the Lord by ringing the bell, burning water and stole it


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l9sGVp

Share this

0 Comment to "घंटी बजाकर भगवान को प्रणाम किया, जल चढ़ाकर चुराई जलाधारी"

Post a Comment