शक्ति नगर की सड़क को मुरम डालकर समतल किया, कस्तूरबा नगर रोड पर फिर फंसा डंपर

शक्ति नगर के रहवासियों की गांधीगिरी ने असर दिखाया। सोमवार को सीवरेज ठेकेदार ने खुदाई करके छोड़ दिए गए शक्ति नगर मुख्य मार्ग की मरम्मत शुरू कर दी है। उधर कस्तूरबा नगर मुख्य मार्ग स्थित रोड नंबर 7 तिराहे के पास सोमवार सुबह लगभग 11.30 बजे फिर डंपर फंस गया। डंपर के निकलने से मुरम धंस गई, इससे डंपर का एक तरफ के अगले-पिछले दोनों पहिए धंस गए।
इसे निकालने में डेढ़ घंटा लग गया। पूर्व पार्षद और एल्डरमैन पवन सोमानी ने बताया गहराई में खुदाई से पानी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है, मिट्टी गीली हो जाती है और भारी वाहन के निकलते ही धंस जाती है। सोमवार को ठेकेदार के कर्मचारियों ने चेतावनी का बोर्ड और पौधे हटाकर सिर्फ मुरम डालकर रोलर चलाया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/339zKLh
0 Comment to "शक्ति नगर की सड़क को मुरम डालकर समतल किया, कस्तूरबा नगर रोड पर फिर फंसा डंपर"
Post a Comment