आर्द्रता 34% रहने से रात का पारा 0.2 डिग्री घटकर 15.8 पर आया

आसमान साफ होने और वातावरण में नमी (आर्द्रता) घटकर 34 प्रतिशत रहने से तापमान में धीरे-धीरे कमी आती जा रही है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री था जो बुधवार को 0.5 डिग्री घटकर 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य है। वहीं न्यूनतम तापमान सोमवार रात 16 डिग्री था, जो मंगलवार रात 0.2 डिग्री घटकर 15.8 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया जो सामान्य है। 31 अक्टूबर तक रात का पारा और घटकर 15 डिग्री तक जा सकता है। मानसून की विदाई के साथ ठंड ने भी समय पर आमद दर्ज कराई।

अभी सुबह 10 से शाम 4 बजे तक गर्माहट महसूस होती है। इसके बाद तापमान में कमी आना शुरू हो जाती है। शाम साढ़े 4 बजे तक तापमान उच्चतम स्तर पर जाने के बाद तेजी से नीचे आ रहा है। ठंड इसलिए समय पर आई है क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ का असर यहां नहीं हो रहा है। विक्षोभ की वजह से बादल छाए रहते हैं, हलकी बारिश की भी संभावना बनी रहती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31Tpl5r

Share this

0 Comment to "आर्द्रता 34% रहने से रात का पारा 0.2 डिग्री घटकर 15.8 पर आया"

Post a Comment