महिंद्रा 6 कारों पर दे रही है 3 लाख तक का डिस्काउंट तो सैमसंम का टीवी-फ्रिज खरीदने पर मुफ्त मिलेगा 1.74 लाख तक का स्मार्टफोन, जानिए क्या है इस हफ्ते के बेस्ट ऑफर

कुछ दिन बाद नवरात्रि शुरू होने वाली है और इस दौरान लोग जमकर खरीदारी करते हैं। ऐसे में टेक और ऑटो कंपनियां भी इस मौके को कैश करने के लिए तैयार है। कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने प्रोडक्ट्स पर अच्छा-खासा डिस्काउंट ऑफर रही है, ताकि सेल्स बढ़ाई जा सके।

अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन नई गाड़ी या गैजेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार नीचे दिए ऑफर्स जरूर पढ़लें। हमने एक लिस्ट तैयार की है, जहां एक ही जगह पर आपको लगभग सभी स्पेशल ऑफर्स की जानकारी मिल जाएगी...

फोर-व्हीलर्स पर मिल रहे हैं ये ऑफर्स

1. मारुति एरेना डीलरशिप पर इन 11 कारों पर 50 हजार रु. तक का डिस्काउंट

2. मारुति नेक्सा डीलरशिप पर इन 5 कारों पर 72 हजार का का डिस्काउंट

3. हुंडई इन 7 कारों पर दे रही है 1 लाख तक का डिस्काउंट

4. टाटा इन 5 कारों पर दे रही है 40 हजार तक का डिस्काउंट

5. होंडा इन 5 कारों पर दे रही है 2.5 लाख तक का डिस्काउंट

6. फोर्ड इन 4 कारों पर दे रही है 47 हजार तक का डिस्काउंट

7. रेनो इन तीन कारों पर दे रही है 80 हजार तक का डिस्काउंट


8. टोयोटा इन 3 कारों पर दे रही है 60 हजार तक का डिस्काउंट

9. निसान-डैटसन 4 कारों पर दे रही है 60 हजार तक का डिस्काउंट

10. महिंद्रा इन 6 कारों पर दे रही है 3.06 लाख तक का डिस्काउंट

मॉडल डिस्काउंट कुल बेनेफिट
XUV300 25,000 रु. एक्सचेंज + 5,000 रु. कॉर्पोरेट 30,000 रु. तक
बोलेरो 6,500 रु. कैश + 10,000 रु. एक्सचेंज + 4,000 रु. कॉर्पोरेट 20,500 रु. तक
माराजो 10,000 रु. कैश + 15000 रु. एक्सचेंज + 5,000 रु. एक्सेसरीज + 6,000 रु. कॉर्पोरेट 36,000 रु. तक
स्कॉर्पियो S5 20,000 रु. कैश + 25,000 रु. एक्सचेंज + 10,000 रु. एक्सेसरीज + 5,000 रु. कॉर्पोरेट 60,000 रु. तक
स्कॉर्पियो S7, S9, S11 25,000 रु. एक्सचेंज + 5,000 रु. कॉर्पोरेट 30,000 रु. तक
XUV500 W5, W7 12,000 रु. कैश + 30,000 रु. एक्सचेंज + 9,000 रु. कॉर्पोरेट 51,000 रु. तक
XUV500 W9, W11 17,000 रु. कैश + 30,000 रु. एक्सचेंज + 9,000 रु. कॉर्पोरेट 56,000 रु. तक
अल्टुरस G4 2.2 लाख रु. कैश + 50,000 रु. एक्सचेंज + 20,000 रु. एक्सेसरीज + 16,000 रु. कॉर्पोरेट 3.06 लाख रु. तक

टू-व्हीलर पर मिल रहे हैं ये ऑफर्स

1. बजाज ऑटो टू-व्हीलर पर फेस्टिवल ऑफर

  • बजाज अपनी सभी बाइक पर 2000 रुपए कैश डिस्काउंट दे रही है। वहीं, पल्सर 125 पर 3000 रुपए कैश डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ, कंपनी सभी गाड़ियों पर 2 फ्री हेलमेट के साथ एक गिफ्ट भी दे रही है।
  • ग्राहक गाड़ी आसानी से खरीद पाएं इसके लिए लो डाउन पेमेंट और लो EMI भी लेकर आई है।ये ऑफर दीपावली तक वैलिड रहेगा। हालांकि, गिफ्ट डीलर अपनी तरफ से ऑफर कर रहे हैं।

2. केटीएम टू-व्हीलर पर फेस्टिवल ऑफर

  • बजाज के साथ अपनी स्पोर्ट्स बाइक सेल करने वाली कंपनी केटीएम भी गाड़ी पर डिस्काउंट न देकर 5000 रुपए के दूसरे बेनीफिट दे रही है। जैसे कंपनी अपनी बाइक पर 2+3 साल या 45 हजार किमी की वारंटी दे रही है।
  • साथ ही, एक साल की ब्रेकडाउन फेसिलिटी भी मिलेगा। यानी गाड़ी शोरूम के 50 किमी के दायरे में खराब होती है तब उसे पिक करने का कोई चार्ज नहीं लगेगा। ये ऑफर इसी महीने तक है। इसके बाद 2 साल या 30 हजार किमी की वारंटी मिलेगी।

3. होंडा टू-व्हीलर पर फेस्टिवल ऑफर

  • होंडा की गाड़ियों पर 2500 रुपए का पेटीएम ऑफर मिल रहा है। इसमें ग्राहक को इलेक्ट्रिसिटी बिल, डीटीएच रीचार्ज, पेटीएम मॉल, फ्लाइट और फोन रीचार्ज के 5 वाउचर मिलेंगे। हालांकि, इसके लिए कुछ टर्म्स और कंडीशन अप्लाई होंगी।
  • इसके साथ, बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से गाड़ी खरीदने पर 10% या अधिकतम 3000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। ऐक्सिस बैंक भी टू-व्हीलर लोन पर 2 साल की अवधि के लिए 8.75 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रही है। होंडा नवरात्रि के वक्त कोई ऑफर ला सकती है।

4. टीवीएस टू-व्हीलर पर फेस्टिवल ऑफर

  • कंपनी ने नवरात्रि दशहरा ऑफर पेश किया है। इस ऑफर में ग्राहकों को 1060 रुपए का एक गिफ्ट दिया जा रहा है। ऑफर के तहत जो ग्राहक गाड़ी की बुकिंग अभी कराते हैं और नवरात्रि-दशहरे पर डिलिवरी लेते हैं उन्हें गिफ्ट मिलेगा।
  • हालांकि, ये ऑफर डीलर की तरफ से दिया जा रहा है। ग्राहकों को गाड़ियों पर फिलहाल कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। कंपनी का कहना है कि इस सप्ताह गाड़ियों की कीमतें बढ़ सकती हैं, लेकिन जो ग्राहक अभी गाड़ी बुक करते हैं उन्हें उसी कीमत पर मिलेगी।

5. सुजुकी टू-व्हीलर पर फेस्टिवल ऑफर

  • सुजुकी की गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों को थोड़ा मायूस होने पड़ेगा, क्योंकि कंपनी अब तक कोई ऐसा ऑफर पेश नहीं किया है जिससे ग्राहकों की बचत हो। हालांकि, जिक्सर पर एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।
  • वहीं, फेस्टिवल सीजन के दौरान पेन इंडिया में गाड़ी खरीदने वाले किसी एक ग्राहक को मारुति स्विफ्ट कार गिफ्ट की जाएगी। इसकी लकी ड्रॉ दीपावली के बाद निकाला जाएगा।

नोट: खबर में दिखाए जाने वाले ऑफर्स कंपनियों और डीलर्स से मिली जानकारी के आधार पर बताए जा रहे हैं। ये ऑफर स्टेट और जोन के हिसाब से अलग-अलग हो जाते हैं। वहीं, कोई डीलर अपनी तरफ से जो ऑफर दे रहा है जरूरी नहीं कि वो दूसरा डीलर भी दे रहा हो। इसलिए अपने जोन के ऑफर्स जानने के लिए नजदीकी डीलरशिप में संपर्क करें।

टेक सेंगमेंट में मिल रहे हैं ये ऑफर्स

1. सैमसंग 'होम, फेस्टिव होम': किस प्रोडक्ट पर क्या ऑफर

  • सैमसंग QLED 8K टीवी रेंज के 85-इंच, 82-इंच और 75-इंच मॉडल खरीदने वाले ग्राहकों को एक सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड मिलेगा जिसे पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। वर्तमान में फोन की कीमत 1.74 लाख रुपए है।
  • ऑफिशियल साइट पर QLED 8K टीवी के 85-इंच मॉडल की कीमत 14,49,990 रुपए, 82-इंच मॉडल की कीमत 12,69,990 रुपए और 75-इंच मॉडल की कीमत 8,99,990 रुपए है।
  • 75 इंच या उससे बड़े QLED टीवी मॉडल की खरीदारी पर, ग्राहकों को एक सैमसंग गैलेक्सी S20 अल्ट्रा मिलेगा जिसकी कीमत वर्तमान में 97,999 रुपए है।
  • 55-इंच QLED और 65-इंच UHD TV मॉडल की खरीदारी करने पर सैमसंग गैलेक्सी A21s मिलेंगे जिसके 4GB रैम वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपए और 6GB रैम वैरिएंट की कीमत 16,499 रुपए है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि टीवी के साथ कौन सा वैरिएंट दिया जाएगा।
  • 65-इंच QLED, QLED 8K और 70-इंच और उससे बड़े क्रिस्टल 4K UHD टीवी मॉडल खरीदने पर ग्राहकों को सैमसंग गैलेक्सी A31 मिलेगा। वर्तमान में फोन की कीमत 19,999 रुपए है।
  • इसके अलावा, सैमसंग ग्राहकों को 20 हजार रुपए तक का कैशबैक और 990 रुपए की आसान ईएमआई ऑप्शन की सुविधा भी दे रही है। पैनल पर तीन साल की वारंटी (1+2 साल एक्सटेंडेड) के साथ-साथ QLED टीवी पर 10 साल की स्क्रीन बर्न-इन वारंटी भी दे रही है। सैमसंग सभी टीवी मॉडल पर ओटीटी और डीटीएच प्लेटफॉर्म पर कुछ डील्स दे रही है।
  • सैमसंग के स्पेस-मैक्स फैमिली हब रेफ्रिजरेटर खरीदने पर एक सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट मुफ्त मिलेगा। साइड-बाय-साइड और फ्रॉस्ट-फ्री रेफ्रिजरेटर मॉडल पर 10 प्रतिशत तक का कैशबैक भी है जिसे आसान ईएमआई ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है, जो साइड-बाय-साइड मॉडल के लिए 2,490 रुपए और फ्रॉस्ट-फ्री मॉडल के लिए 990 रुपए है।

2. रियलमी X50 प्रो (8GB+128GB)

  • फ्लिपकार्ट पर रियलमी X50 प्रो के 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 41999 रुपए है। फ्लिपकार्ट फोन पर 16400 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। हालांकि, एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी। इसके अलावा भी फोन पर अलग-अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक दिए जा रहे हैं।
  • फोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 32+8 मेगापिक्सल डुअल फ्रंट कैमरा और 4200 एमएएच की बैटरी मिलती है, जिसमें 65 वॉट तक का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर पर काम करता है।

3. रियलमी नारजो 20 प्रो (6GB+64GB)

  • फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल साइट दोनों ही जगह रियलमी नारजो 20 प्रो के 6GB+64GB वैरिएंट की कीमत 14999 रुपए। दोनों ही प्लेटफार्म पर एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट फोन पर 14050 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है, जो फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगा। इसके अलग-अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक ऑफर के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दे रही है।
  • फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल मेन कैमरे के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4500 एमएएच बैटरी और हीलियो G95 प्रोसेसर मिलेगा।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. बाइक-स्कूटर चोरी हो जाने का है टेंशन तो अब चिंता छोड़िए, क्योंकि यह छोटा सा गैजेट जगह से हिलने नहीं देगा आपका टू-व्हीलर

2. टू-व्हीलर में हीरो तो थ्री-व्हीलर में बजाज की गाड़ियों के हुए सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन, लेकिन ट्रैक्टर ने सभी सेगमेंट को बहुत पीछे छोड़ा

3. ऑटोमोबाइल की रिटेल बिक्री सितंबर में 10% नीचे, लेकिन फेस्टिव सीजन के चलते पैसेंजर व्हीकल की रिटेल बिक्री बढ़ी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mahindra is giving a discount of up to 3 lakh on 6 cars, then you will get free up to 1.74 lakh on buying Samsam's TV-fridge, know what is the best offer of this week


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36OwGXp

Share this

0 Comment to "महिंद्रा 6 कारों पर दे रही है 3 लाख तक का डिस्काउंट तो सैमसंम का टीवी-फ्रिज खरीदने पर मुफ्त मिलेगा 1.74 लाख तक का स्मार्टफोन, जानिए क्या है इस हफ्ते के बेस्ट ऑफर"

Post a Comment