इटावा रोड पर चेकिंग से 11 घंटे और ग्वालियर रोड पर राजनीतिक सभा से डेढ़ घंटे ट्रैफिक जाम

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में उदी पर एआरटीओ की चेकिंग की वजह से शुक्रवार को जहां चंबल पुल से फूप तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही, वहीं मेहगांव में राजनीतिक सभाओं के चलते हाईवे पर वाहनों के पहिए थम रहे हैं। पहले भिंड इटावा रोड पर 11 घंटे का ट्रैफिक जाम किसी तरह से पुलिस ने खुलवा पाया तो दोपहर दो बजे मेहगांव में ट्रैफिक जाम हो गया। गुस्साए पुलिस अधीक्षक ने खुद लाठी उठाकर ट्रैफिक जाम खुलवाया।

बता दें कि एनएच- 92 पर सर्वाधिक ट्रैफिक वाहन खनिज परिवहन करने वाले वाहनों का है। यही वाहन इस हाईवे के लिए सिर दर्द बन गए हैं। इटावा प्रशासन द्वारा हाईवे पर उदी के पास और भिंड में कनकूरा के पास माइनिंग के बैरियर पर इन वाहनों की जांच शुरू कर दिए जाने से यह वाहन आगे बढ़ने के बजाए सड़क किनारे खड़े हो जाते हैं, जिससे जाम के हालात निर्मित होते हैं। गुरुवार शुक्रवार की रात करीब 1 बजे फिर उदी इटावा एआरटीओ की चेकिंग शुरू होने से चंबल पुल से कनकूरा तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में फंसे लोग यूपी प्रशासन को कोसते नजर आए।

परेशानी: तीन टुकड़ों में हुआ जाम
गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात 1 बजे उदी में वाहनों की चेकिंग शुरू होने की वजह से भिंड इटावा रोड पर तीन टुकड़ों में जाम लगा। पहला ट्रैफिक उदी से चंबल पुल तक रहा। दूसरा टोल प्लाजा से निबुआ की चौकी और तीसरा फूप से कनकूरा के बीच वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालात यह हुए कि चंबल पुल से कनकूरा तक करीब 8 किलोमीटर का सफर तय करने में राहगीरों का पसीना छूटने लगा। जब यह जानकारी शुक्रवार की सुबह 5 बजे फूप थाना प्रभारी रवींद्र तोमर को लगी तो उन्होंने तीन जगह टीम भेजकर जाम खुलवाने के लिए टीम भेजी। करीब 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोपहर 12 बजे ट्रैफिक सामान्य कर पाई।

बहाने: ट्रक चालक बोले- एक्सल टूट गया
शुक्रवार की सुबह जब फूप पुलिस सक्रिय हुई तो उसने हाईवे के ट्रैफिक में बाधा बन रहे वाहन चालकों पर कार्रवाई करने का मन बनाया तो वे इधर उधर खिसकने लगे। वहीं इस दौरान कुछ वाहन चालकों ने बहाने बनाए कि उनकी गाड़ी खराब है। निबुआ की चौकी पर खड़े ट्रक चालक ने बताया कि उनकी बैटरी खराब हो गई है। क्लीनर को मैकेनिक को बुलाने के लिए भेजा है, गाड़ी ठीक होते ही चल देंगे। वहीं टोल प्लाजा के पास खड़े दो ट्रक चालक बोले उनकी गाड़ी के एक्सल टूट गए हैं। लेकिन पुलिस की सक्रियता देख सभी के वाहन आनन फानन में स्टार्ट हो गए और दोपहर 12 बजे तक रोड सामान्य हो गया।

मेहगांव में एसपी ने उठाई लाठी, तो सक्रिय हुई टीम
शुक्रवार की दोपहर कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे की रैली को लेकर भिंड ग्वालियर रोड पर मेहगांव में वाहनों के पहिए थम गए। करीब डेढ़ घंटे तक जब यहां ट्रैफिक जाम बना रहा तो एसपी मनोज कुमार सिंह स्वयं लाठी लेकर सड़क पर उतरे और उन्होंने वाहनों को आगे खदेड़ना शुरू किया। एसपी के रोड पर आते ही प्रशासन के लोग भी सड़क पर खड़े वाहनों खासकर रैली में आए वाहनों की रिकार्डिंग करने में जुट गए। हालांकि पुलिस की सक्रियता के चलते कुछ देर बाद ट्रैफिक जाम खुल गया और यातायात सामान्य हो गया।

15 दिन में 12 से ज्यादा एफआईआर
भिंड इटावा रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर पिछले 15 दिन में 12 से ज्यादा वाहनों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। बावजूद ट्रक चालक सड़क किनारे वाहन खड़े करने से मान नहीं रहे हैं। शुक्रवार की सुबह 5 बजे से ट्रैफिक जाम खुलवाने के प्रयास शुरू कर दिए गए थे।
- रवींद्र सिंह तोमर, थाना प्रभारी फूप



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इटावा में चेकिंग की वजह से भिंड इटावा रोड पर 11 घंटे तक थमे रहे वाहनों की पहिए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SJvIDn

Share this

0 Comment to "इटावा रोड पर चेकिंग से 11 घंटे और ग्वालियर रोड पर राजनीतिक सभा से डेढ़ घंटे ट्रैफिक जाम"

Post a Comment