राजनगर एसडीएम दफ्तर के 5 कर्मचारियों सहित 13 नए पॉजिटिव

भोपाल के चिरायु अस्पताल से 4 लोगों सहित जिले के 16 मरीजों को शुक्रवार की सुबह स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। वहीं सागर लैब और जिला अस्पताल की एंटीजन किट की जांच रिपोर्ट में जिले के 13 व्यक्ति काेरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसमें से 4 राजनगर एसडीएम कार्यालय के कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए। वहीं एक साथ 16 मरीज डिस्चार्ज होने से एक्टिव केस की संख्या घटकर 63 पर आ गई है।

कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में शुक्रवार को छतरपुर शहर की विभिन्न कॉलोनी के 6 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। साथ ही राजनगर एसडीएम कार्यालय के 3 पटवारी, एक आरआई और एक कंप्यूटर ऑपरेटर संक्रमित पाया गया। इसके साथ ही लवकुशनगर और नौगांव का एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

वहीं स्वस्थ होने पर शुक्रवार को भोपाल के चिरायु अस्पताल से छतरपुर शहर के 4 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। साथ ही पिछले 10 दिनों से अपने घर पर होम आइसोलेट रहे छतरपुर शहर के 5, राजनगर के 4, नौगांव के एक और लवकुशनगर के 2 व्यक्ति को मेडिकल टीम द्वारा डिस्चार्ज किया गया। शुक्रवार को जिले में एक्टिव केस की संख्या घटकर 63 पहुंच गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L0czg8

Share this

0 Comment to "राजनगर एसडीएम दफ्तर के 5 कर्मचारियों सहित 13 नए पॉजिटिव"

Post a Comment