बच्चों को गर्म कपड़े और बिस्किट दिए

लायंस क्लब इंटरनेशनल देवी अहिल्या ने क्रिसमस पर्व पर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गर्म कपड़े व बिस्किट दिए। क्लब की राजश्री गुप्ता ने बच्चों को कविता के माध्यम से स्कूल जाने व पढ़ाई का महत्व बताया। सुजाता कोठरी व ममता पाटीदार ने सफाई से रहने व बार-बार हाथ धोने की सलाह दी।

उन्होंने कहा- कोरोना काल से बचाव भी उपाय बताए। हाथ सैनिटाइज करना, सोशल डिस्टेंस का पालन करना भी बताया। मोनिका पालनपुरे, रेखा रंसोरे व ज्योति महाजन ने कहा बिना मास्क घर से बाहर न निकले। प्रियंका गुजराती, सीमा जैन, राखी सराफ, ज्योति मंडलोई आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nPqUKT

Share this

0 Comment to "बच्चों को गर्म कपड़े और बिस्किट दिए"

Post a Comment