डॉक्टर से बोले मरीज नींद नहीं आती है, घबराहट होती है

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर शनिवार को जिला अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 56 मरीजों ने इलाज कराया। इसमें 21 महिलाएं और 35 महिलाएं शामिल रही। मरीजों ने डॉक्टरों से कहा मुझे नींद कम आ रही है। मानसिक बेचैनी और घबराहट बनी रहती है।
शिविर में मनोरोग विशेषज्ञ संजय इंगले रोगियों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं बांटा। इसके साथ मरीजों एवं उनके रिश्तेदारों एवं जनमानस में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार के पेंपलेट भी बांटे गए। शिविर के बाद एप द्वारा जिले के सभी ब्लॉक एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सीएचओ एवं स्टाफ नर्सों को ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया गया। सिविल सर्जन डॉ. ओपी जुगतावत ने शिविर में आए हुए मरीजों से मानसिक रोग संबंधी बीमारियों का उपचार लेने के लिए संदेश दिया। डॉक्टरों ने डिप्रेशन बेचैनी में रहना, किसी कार्य में मन नहीं लगना, नींद कम या ज्यादा आना चिंता एवं घबराहट होना याददाश्त की कमी होना, बहकी बहकी बातें करना, अत्यधिक जिद्दी होना, सिरदर्द बने रहना और जल्दी थकान महसूस करना डर लगना अकेले बड़बड़ाना गुस्सा आना, अजीब व्यवहार करना बच्चों की मानसिक समस्याएं जैसे पढ़ाई में कमजोर होना उदासी बने रहना सहित इत्यादि लक्षण होने पर उपचार करने के लिए प्रेरित किया।

और इधर, विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया

कुमठी | शासकीय उप स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम किया गया। इसमें पंधाना बीएमओ डॉ. गिरिराज सिंह तोमर ने मानसिक रोग जैसे नकारात्मक सोच, मानसिक रोगियों में याददाश्त की कमी बुजुर्गों, बच्चों, किशोरों की भावनात्मक समस्या आदि की जानकारी दी। साथ ही कोविड 19 से बचाव के लिए जागरूक किया। एमओ डॉ. अमित महाजन ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सीएचओ पूजा मालवीय, सुपरवाइजर सुनील पाटील, एएनएम मंजुला सांवले, सलोनी लिम्बोडीया, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The doctor said the patient is not sleepy, nervous


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nzbJpr

Share this

0 Comment to "डॉक्टर से बोले मरीज नींद नहीं आती है, घबराहट होती है"

Post a Comment