मां की कृपा व आपकी दुआ से ही दरबार में खड़ा हूं

कोरोना संक्रमण इस समय दुनिया में सबसे बड़ी बीमारी है। इससे बचकर आना बड़ी बात है। यह सब आप लोगों की दुआ और काली माता की कृपा ही है कि आज मैं माता के दरबार में खड़ा हूं। दो बार पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वस्थ होकर लौटे वनमंत्री विजय शाह ने शनिवार शाम कालीघोड़ी माता मंदिर में दर्शन के बाद ग्रामीणों से यह बात कही।
देवी दर्शन के पश्चात मंत्री शाह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। किसानों ने बताया हमारे खेत में कपिलधारा योजना में कुएं तो खुद गए हैं लेकिन बिजली अब तक नहीं पहुंची है। महंगा डीजल जलाकर सिंचाई करना पड़ रहा है। इस कारण बचत नहीं होती। इस पर मंत्री शाह ने जनपद सीईओ को रानीझीरी, गोलखे़ड़ा, तावखेड़ी, खातेगांव सहित दो दर्जन गांवों तक बिजली पहुंचाने का इस्टीमेट व नक्शा बनाकर देने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा जल्द ही आपके खेतों तक बिजली पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कोई किसान अपनी पट्‌टे वाली जमीन पर एक से लेकर पांच लाख रुपए तक का तालाब खुदवाना चाहता है तो पंचायत में आवेदन करे। तालाब में पानी भरकर सिंचाई के साथ मछली पालन भी करे। सारा खर्च सरकार वहन करेगी। इस मौके पर संतोष सिटोके, जगन्नाथ यादव, जनपद सीईओ केके उके, रेंजर राजेंद्रसिंह चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे। अंत में आभार वहीद पटेल ने माना।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
I stand in the court only because of your mother's blessings


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GO5nSr

Share this

0 Comment to "मां की कृपा व आपकी दुआ से ही दरबार में खड़ा हूं"

Post a Comment