एएनएम के पति ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु

बच्ची को जन्म देने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घट्टिया में कार्यरत माया जिंदल की मौत के बाद से अपने अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे उसके पति धनेश ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। धनेश ने सीएमएचओ डॉ. महावीर खंडेलवाल को कई आवेदन, शपथ पत्र, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन में शिकायत की लेकिन अब तक उसे तथा उसकी दूधमुंही बच्ची को न्याय नहीं मिला है।

धनेश जिंदल ने बताया कि आरटीआई से जानकारी निकाली तो पता चला कि पत्नी माया के निधन के बाद उसकी सर्विस पुस्तिका एवं रिकाॅर्ड में छेड़छाड़ कर मेरा नाम हटाकर अज्ञात आदमी पंकजसिंह का नाम जोड़ दिया, जबकि पंकज सिंह से हमारे परिवार का लेन-देना नहीं है, केवल अनुकंपा नियुक्ति किसी ओर को देने के उद्देश्य से यह षड़यंत्र रचा है। मामले में एसपी, कलेक्टर को शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है, ऐसे में परेशान धनेश ने इच्छा मृत्यु की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oKYxy3

Share this

0 Comment to "एएनएम के पति ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु"

Post a Comment