उर्वरक की गुणवत्ता नियंत्रण के लिए 25 दिसंबर तक अभियान, दल गठित नमूने लेकर भेजेगा जांच के लिए
रबी 2020-21 के तहत 25 दिसंबर तक जिले में उर्वरक की गुणवत्ता नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए दल का गठन किया है। सहायक संचालक कृषि कमलेश राठौर, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी राम लखन सिंह भदौरिया, सुबोध पाठक, मनवीर सिंह तोमर, जेएस चौहान, एमसी काग और खुमान मालवीय शामिल किए गए है।
उप संचालक कृषि सीएल केवड़ा ने बताया कि दल को निर्देश दिए हैं कि उर्वरक नियंत्रण आदेश के अनुसार नमूना लेने के लिए पी फार्म अनिवार्य किया है। नमूने के साथ ‘पी’ फार्म अलग से मोटे गेज की प्लास्टिक थैली में रखकर नमूने के साथ रखा जाए।
फार्म ‘जे’ में कंपनी के प्रतिनिधि/विक्रेता से हस्ताक्षर लिए जाएं और उनके समक्ष सील किया जाकर उर्वरक का नाम व प्रकार सही से अंकित करें। इससे उनको बाद में किसी भी प्रकार की आपत्ति का मौका न मिल सके। दल को स्पष्ट किया गया है कि जिले में उपलब्ध सभी उर्वरक कंपनियों के स्कंधों, रैक पाइंट,कंपनी गोदाम, निजी गोदाम, मार्कफेड गोदाम, पीएसीएस गोदाम से उर्वरक का नमूना लिया जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35TpnLM
0 Comment to "उर्वरक की गुणवत्ता नियंत्रण के लिए 25 दिसंबर तक अभियान, दल गठित नमूने लेकर भेजेगा जांच के लिए"
Post a Comment