मंडी में सोयाबीन की त्योहारी आवक शुरू, उत्साहजनक भाव बना रहे उत्सवी माहौल

आज से कृषि उपज मंडी में दीपावली की आवक शुरू हो जाएगी। तीन दिन की बंद मंडी के बाद अब सोयाबीन की त्योहारी आवक होने से शहर के बाजार में ग्राहक की चहल-पहल के साथ खरीदी का जोर ज्यादा रहेगा।

इधर किसान सोयाबीन के 5 हजार रुपए क्विंटल के भाव मानकर जरूरत के मुताबिक ही सोयाबीन बेच रहे हैं। इस साल सोयाबीन के नए भाव आएंगे, ऐसी संभावनाओं पर बड़े किसान व्यवसायियों से रायशुमारी कर रहे हैं।

मंडी के व्यापारी अशोक नाहटा राजा बाबू जिनका ग्रामीण कृषकों से गहरा लगाव है से भी किसान तेजी-मंदी पर चर्चा कर बेचने और नहीं बेचने की सलाह ले रहे हैं। नाहटा ने बताया किसान को इस साल पहली बार सोयाबीन के मनमाफिक दाम मिल रहे हैं जो उत्सव का माहौल बना रहे हैं।

उन्होंने बताया सोयाबीन अंतरराष्ट्रीय उपज होने से इसके भाव की तेजी-मंदी विदेशों से ही बनती-बिगड़ती है लेकिन वर्तमान के भाव तो किसान के फायदे वाले माने जा रहे हैं। किसानों को इस साल उपज कम मिलने का मलाल है लेकिन भाव इसी तरह के मिलते रहे तो कम उपज का घाटा पूरा कर देंगे। उज्जैन मंडी में अभी तक नीलामी में 4900 रुपए तक के भाव मिल चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतिकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JkzmCg

Share this

0 Comment to "मंडी में सोयाबीन की त्योहारी आवक शुरू, उत्साहजनक भाव बना रहे उत्सवी माहौल"

Post a Comment