टायर फटने से हाइवे पर पलटा ओवरलोड वाहन, चालक घायल
भोपाल- विदिशा हाइवे पर गुरुवार रात 12 बजे एक लोडिंग पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में वाहन का ड्राइवर घायल हो गया । यह हादसा पिकअप का टायर फटने से हुआ है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोडिंग पिकअप क्रमांक एमपी 11 जी 4557 सोनकच्छ धामनोद से सागर जा रही थी । भोपाल- विदिशा हाईवे पर देहरी आशीर्वाद ढाबा के पास इस पिकअप का टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई और रोड से नीचे जाकर पलट गई । पिकअप वाहन के ड्राइवर संजय भील ने बताया कि गुरुवार की शाम 4 बजे पिकअप में धामनोद सोनकच्छ से सागर लेकर जा रहा था । पिकअप में ककड़ी भरी हुई है । भोपाल विदिशा हाईवे स्थित देहरी आशीर्वाद ढाबा के पास पहुंचा तो उसकी गाड़ी का टायर फट गया, जिससे उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पहले एक पेड़ से टकराई, फिर सड़क से नीचे उतर पलट गई। इस दौरान गाड़ी पलटने के बाद सीधी भी हो गई थी, लेकिन उसकी गाड़ी पूरी तरह से पिचक गई है । इस हादसे में वह घायल हो गया है । वह गाड़ी में से बड़ी मुश्किल से निकल पाया। लेकिन मालिक के फोन न उठाने से रात भर बैठा रहा। रात में ही पुलिस को सूचना दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f07EX6
0 Comment to "टायर फटने से हाइवे पर पलटा ओवरलोड वाहन, चालक घायल"
Post a Comment