चौराहा व तिराहों पर हादसे बढ़े, निगम को प्लान देगी ट्रैफिक पुलिस

शहर के अंदर चौराहा व तिराहों पर हादसे रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस प्लान तैयार कर रही है। इन जगहों पर क्या इंतजाम किए जाए कि लोग हादसों का शिकार न हो सके। एसपी सत्येंद्र कुमार ने ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हाल में समीक्षा की, जिसमें शहर के बाहर के ब्लैक स्पाटों के अलावा शहर के अंदर चौराहा व तिराहों को लेकर भी प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं।

शहर के अंदर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने व हादसे रोकने के लिए यातायात पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। कई चौराहा व तिराहा समेत ऐसे मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी खुद घूमकर जायजा ले रहे हैं कि कहां क्या सुधार की जरूरत है। मक्सी रोड पंड्याखेड़ी चौराहा पर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद सिग्नल लगाए गए।

इसी के बाद एसपी ने शहर में ब्लैक स्पॉट पर सुधार के लिए ट्रैफिक पुलिस को रिपोर्ट तैयार कर संबंधित विभाग को देने के निर्देश दिए हैं, जिसमें शहर के अंदर के चौराहा व तिराहा भी शामिल हैं। यातायात डीएसपी एचएन बाथम ने बताया शहर में सभी प्रमुख मार्गों के चौराहा व तिराहा पर क्या सुधार होना है, इस बारे में रिपोर्ट नगर निगम समेत अन्य संबंधित विभाग को पुलिस अधीक्षक के माध्यम से भिजवाई जाएगी।

इन चौराहा व तिराहों पर रिपोर्ट के बाद सुधार

  • भरतपुरी आरटीओ तिराहा पर सिग्नल की दूरी अधिक होने से हादसे का खतरा है। दूरी कम तिराहा पर सिग्नल नजदीक करने व संकेतक जरूरी है।
  • ऋषिनगर पंप तिराहा पर लाेग रहवासी क्षेत्र में क्राॅस होते है। यहां दोनों और से वाहन आते हैं। स्पीड ब्रेकर व ब्लिंकर नहीं है।
  • पुलिस ऑफिसर मैस व दुर्गा प्लाजा तिराहा सबसे अधिक हादसों भरा हो गया। यहां रांग साइड से भी वाहन चालक घुसते हैं, जिससे आए दिन हादसे होते है। यहां ब्रेकर बने।
  • माधव क्लब रोड पर धन्नालाल की चाल व फ्रीगंज का मोड़ होने से यहां तिराहा भी ज्यादा जोखिमवाला हो गया।
  • फ्रीगंज में घासमंडी चौराहा पर बड़ी रोटरी बना दी लेकिन यहां चारों दिशा से आने वाले वाहनों की स्पीड रोकने के इंतजाम नहीं।
  • जीरो पाइंट ब्रिज के दोनों उतार पर आने-जाने का रास्ता पुल से लगा होने से आए दिन वाहन चालक आपस में भिड़ते हैं।
  • सांवेर रोड पर सिंधी कॉलोनी तिराहा, वेदनगर तिराहा पर भी स्पीड ब्रेकर बनाए जाते हैं तो हादसे रोके जा सकते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
देवासरोड स्थित पुलिस ऑफिसर्स मेस चौराहा, जहां रांग साइड जाती कार।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mCMLVj

Share this

0 Comment to "चौराहा व तिराहों पर हादसे बढ़े, निगम को प्लान देगी ट्रैफिक पुलिस"

Post a Comment