शाॅर्ट-सर्किट से 18 बीघा की गन्ना फसल में लगी आग

नर्मदा किनारे स्थित 18 बीघे में लगी गन्ना फसल में रविवार दोपहर 3 बजे शाॅर्ट-सर्किट से आग लग गई। करीब दो घंटे बाद नप के फायर फाइटर ने आग पर काबू पाया।
सायता के किसान संदीपसिंह पटेल ने बताया रविवार दोपहर 3 बजे बिजली कंपनी की 11 केवी लाइन में शॉर्ट-सर्किट हुआ। देखते ही देखते पूरी फसल जलकर प्रभावित हो गई। 2 गांव के किसानों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। नप के फायर फाइटर को सूचना दी। फायर फाइटर ने तीन बार मौके पर पहुंचकर बढ़ती हुई आग पर काबू पाया। इससे अन्य खेतों में आग बढ़ने से रुक गई। समय पर आग नहीं बुझती तो आसपास के खेतों में लगी फसल भी चपेट में आ जाती। पटेल ने बताया इस साल मात्र एक ही फसल लगाई थी। वह भी आग से नष्ट हो गई। बिजली कंपनी को कई बार शिकायत करने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fire of 18 bigha sugarcane crop from short-circuit


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38nDlqz

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "शाॅर्ट-सर्किट से 18 बीघा की गन्ना फसल में लगी आग"

Post a Comment