90 फीसदी से ऊपर पहुंचा रिकवरी रेट, अस्पतालों में आईसीयू 50% खाली

शहर में 30 दिन बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 400 से नीचे पहुंचा है। रविवार को 386 पॉजिटिव केस सामने आए। इससे पहले 19 नवंबर को 313 संक्रमित एक ही दिन में सामने आए थे। वहीं संक्रमण दर की बात करें तो उसमें भी कमी आई है। 2 दिसंबर को संक्रमण की दर 11.61 प्रतिशत थी। 18 दिसंबर को यह 8.08 फीसदी रही। रिकवरी रेट अब 90 फीसदी से ऊपर पहुंच गया है।
इसी का परिणाम है कि अस्पतालों में आईसीयू बेड 50 फीसदी खाली हैं। शहर के 42 निजी अस्पतालों के आईसीयू में 488 बेड हैं। इनमें से रविवार की स्थिति में 242 बेड खाली हैं। डॉक्टरों का कहना है ए-सिम्टोमैटिक (बिना लक्षण वाले) मरीजों का घर में ही इलाज किया जा रहा है। भर्ती होने वाले ए-सिम्टोमैटिक मरीजों को भी तीन दिन में डिस्चार्ज किया जा रहा है। इससे होम आइसोलेट मरीजों की संख्या बढ़ी है।
सरकारी... अस्पताल में ऑक्सीजन बेड सभी खाली

राहत यहां भी... सरकारी कोविड अस्पतालों के आईसीयू में 223 में से 106 बेड खाली
प्रशासन की गाइडलाइन है कि पॉजिटिव रिपोर्ट होने के बाद भी मरीज में कोई लक्षण नहीं हो तो तीन दिन निगरानी के बाद डिस्चार्ज कर दिया जाए। 14 दिन होम आइसोलेशन में रहना जरूरी होगा। फिलहाल शहर में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 4078 है। यदि अस्पताल में भर्ती मरीजों की बात करें तो यह संख्या 1200 के करीब है। यानी 2800 से ज्यादा संक्रमित मरीज होम आइसोलेट हैं।
निजी अस्पतालों में एचडीयू (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) बेड की क्षमता 332 है, जिनमें से 298 खाली हैं। इन अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की क्षमता 920 बेड हैं, जिनमें से 575 खाली हैं। सरकारी कोविड अस्पतालों में आईसीयू बेड क्षमता 223 है जबकि 106 खाली हैं। वहीं ऑक्सीजन बेड सौ फीसदी खाली हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Kmplp6
0 Comment to "90 फीसदी से ऊपर पहुंचा रिकवरी रेट, अस्पतालों में आईसीयू 50% खाली"
Post a Comment