आलू प्याज की गाड़ी में 6 कट्ठे मटन ले जा रहा युवक पकड़ाया

आलू प्याज से भरे एक लोडिंग को मंगलवार दोपहर में जब पुलिस ने रोका चेकिंग की तो उसमें नीचे छिपाकर 6 कट्टे चिकन मटन भरा हुआ था पुलिसकर्मियों ने तत्काल गाड़ी थाने पहुंचाई और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।


रावजी बाजार टीआई अनिल सिंह चौहान के अनुसार क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक लोडिंग वाहन को रोका उसमें कर्फ्यू पास लगा हुआ था। रावजी बाजार निवासी ड्राइवर असगर से चला रहा था। पुलिसकर्मियों ने पूछा तो असगर बोला कि उसमें आलू प्याज भरे हैं। शंका होने पर जवानों ने कट्टे हटाए तो सबसे नीचे 6 कट्टों में चिकन मटन भरा हुआ था। आरोपी का कहना है कि वह रावजी बाजार क्षेत्र में सप्लाई करने के लिए लाया था। वह इन्हें दूधिया गांव से लेकर निकला था। फिलहाल पुलिस ने चिकन मटन और आलू प्याज को जप्त कर चिड़िया घर भिजवा दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रावजी बाजार पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dmmeGH

Share this

0 Comment to "आलू प्याज की गाड़ी में 6 कट्ठे मटन ले जा रहा युवक पकड़ाया"

Post a Comment