सागर में पेट्रोल की कीमत 89 रुपए 80 पैसे और डीजल 79 रुपए 88 पैसे

मंगलवार को सागर में पेट्रोल रिकॉर्ड 89 रुपए 80 पैसे प्रति लीटर बिका। डीजल 79 रुपए 88 पैसे प्रति लीटर के भाव बिका। पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमत और अधिक वैट के कारण पेट्रोल की औसत कीमत के मामले में मप्र देश में पहले नंबर पर है।

मप्र में पेट्रोल की औसत कीमत सोमवार को 90 रुपए प्रति लीटर थी। महाराष्ट्र में पेट्रोल की औसत कीमत 89 रुपए 37 पैसे प्रति लीटर है, वह दूसरे नंबर पर है। डीजल की औसत कीमत के मामले में मप्र देश में तीसरे नंबर पर है।

राजस्थान में सबसे ज्यादा 81 रुपए 47 पैसे और फिर आंध्रा में 80 रुपए 21 पैसे प्रति लीटर कीमत है। मप्र में डीजल की औसत कीमत 80 रुपए 19 पैसे प्रति लीटर है। वहीं प्रदेश में अप्रैल-जून में पेट्रोल-डीजल की बिक्री 70%, जुलाई से सितंबर के बीच 30% और अक्टूबर-नवंबर में 20% तक कम रही।

यह है अधिक कीमत की वजह

पेट्रोल : 1 % सेस, 4.5 रुपए प्रति लीटर एडिशनल टैक्स, 33 फीसदी वैट

डीजल : 1 % सेस, 3 रुपए प्रति लीटर एडिशनल टैक्स, 23 फीसदी वैट

एक साल पहले इतना था टैक्स

पेट्रोल : 1 % सेस, 1.5 रुपए प्रति लीटर एडिशनल टैक्स, 28 फीसदी वैट

डीजल : 1 % सेस, 1 रुपए प्रति लीटर एडिशनल टैक्स, 18 फीसदी वैट​​​​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतिकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lx0QSy

Share this

0 Comment to "सागर में पेट्रोल की कीमत 89 रुपए 80 पैसे और डीजल 79 रुपए 88 पैसे"

Post a Comment