सागर सहित बुंदेलखंड इलाके में फिलहाल सामान्य मौसम, 7 दिसंबर से बढ़ सकती है ठंड

सागर सहित बुंदेलखंड इलाके में फिलहाल सामान्य मौसम रहेगा। तापमान सामान्य के आसपास बना रहेगा, लेकिन दिसंबर के दूसरे पखवाड़े के बाद मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 6 तारीख के बाद कम दबाव का क्षेत्र बनेगा और पहाड़ाें पर बर्फबारी और मैदानी इलाकाें में बर्फीली हवाओं के कारण ठंड बढ़ेगी। दिसंबर के पहले दिन ठंड से हल्की राहत रही और माैसम सामान्य रहा।

आगामी हफ्ते में ऐसा रह सकता है पारा

तारीख अधिकतम न्यूनतम

2 दिसंबर 28 13
3 दिसंबर 28 12
4 दिसंबर 30 30
5 दिसंबर 29 13
6 दिसंबर 30 13
7 दिसंबर 29 13

अभी सामान्य मौसम है

उत्तरी हवाओं का असर धीमा पड़ने से सागर व आसपास के इलाके में सामान्य माैसम है। आगामी एक हफ्ते महज एक-दाे डिग्री का अंतर आएगा। 7 दिसंबर के बाद माैसम में बदलाव के संकेत हैं।

- पीके साहा, माैसम विज्ञानी, भाेपाल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतिकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36tsyeY

Share this

0 Comment to "सागर सहित बुंदेलखंड इलाके में फिलहाल सामान्य मौसम, 7 दिसंबर से बढ़ सकती है ठंड"

Post a Comment