ब्लॉक में 2 सेवानिवृत्त प्रोफेसर समेत 4 नए पॉजिटिव मिले

कोरोना संक्रमण के नए केस निकलते जा रहे हैं। शनिवार को भी रैपिड एंटीजन टेस्ट में राजीव कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं पटेल कॉलोनी का एक व्यक्ति पॉजिटिव आया। जबकि रतलाम से आई एनटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में गांधी कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त एक अन्य प्रोफेसर भी पॉजिटिव पाए गए। इन दोनों प्रोफेसर को रतलाम रेफर किया है। ग्राम मेहंदी की एक महिला शुक्रवार रात आई एनटीपीसीआर रिपोर्ट में संक्रमित पाई गई थी। इस तरह कुल 4 नए पॉजिटिव ट्रेस हुए हैं।

मास्क व डिस्टेंसिंग पालन के लिए पुलिस एवं राजस्व टीमें लगातार चालानी कार्रवाई कर रही हैं। देखने में आ रहा है कि पुरुषों के मुकाबले ज्यादातर महिला व युवतियां मास्क नहीं पहनतीं, इसलिए शनिवार से इन पर भी सख्ती की गई। पटवारी व पुलिस टीमों ने दिनभर में करीब 100 चालान बनाए, इनमें 20 महिलाएं शामिल हैं। इनसे कुल 10 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4 new positives including 2 retired professors found in the block


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mffs9u

Share this

0 Comment to "ब्लॉक में 2 सेवानिवृत्त प्रोफेसर समेत 4 नए पॉजिटिव मिले"

Post a Comment