104 समाजजनों ने 30 दिन पढ़ा कुरान, दुनिया को कोरोना मुक्त करने की प्रार्थना की

कोरोना संकट से मुक्ति दिलाने के लिए एक तरफ जहां चिकित्सक जान जोखिम में डालकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रार्थनाओं के साथ भी कोरोना से मुक्ति की दुआ की जा रही है। शहर में ऐसी ही एक पहल की शुरुआत करते हुए 104 मुस्लिम समाजजनों ने 30 दिन कुरान पढ़ते हुए पूरी दुनिया को कोरोना से मुक्त करने की दुआ की।
कोट मोहल्ला के समीप अहिल्याबाई मार्ग निवासी 54 वर्षीय फेमीदा खान ने इसके लिए पहल की। फेमीदा ने घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित किया आैर अन्य शहरों में रहने वाले समाजजनों को भी जोड़ा। अल्लाह पर उनकी इस आस्था को देखते हुए अन्य समाजजन भी जुड़ गए। कोट मोहल्ला, बेगमबाग, अहिल्याबाई मार्ग के साथ ही उज्जैन के अलावा इंदौर, रतलाम, मुंबई, नीमच और मंदसौर के भी 30 समाजजन भी जुड़े। इसके बाद 1 जून से 30 जून तक अपने-अपने घरों में रहते हुए ही समाजजनों ने कुरान पढ़ना शुरू किया। कुरान के 30 पारे समाप्त होने के बाद 30 जून की शाम असर की नमाज के साथ इसे बक्शा (पूर्णाहुति) गया। फेमीदा ने बताया 30 दिनों तक कुल 104 समाजजनों ने कुरान पढ़ा। कुरान पढ़ने पर मिलने वाला सबाब (पुण्य) सभी को मिले, इसकी भी प्रार्थना की गई। साथ ही पूरी दुनिया को कोरोना से मुक्त करने के लिए दुआ की गई। 20 वर्ष से लेकर 80 वर्ष से अधिक उम्र तक के समाजजन इसमें सहभागी बने।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूरे माह कुरान पढ़ने के बाद फेमीदा खान ने आसपास के लोगों के साथ सभी को इसका पुण्य मिलने की दुआ की।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eWw2bk

Share this

0 Comment to "104 समाजजनों ने 30 दिन पढ़ा कुरान, दुनिया को कोरोना मुक्त करने की प्रार्थना की"

Post a Comment