खरपतवार नाशक डाला तो चने की फसल सूखी, प्याज का बीज उगा ही नहीं

घटिया बीज, नकली दवाओं और कीटनाशकों के विक्रेता छतरपुर जिले के किसानों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिलामुख्यालय से लगे गौरगांय, कैंड़ी, धमौरा, मवासी गांवों में कई किसानों के साथ धोखाधड़ी की गई है। व्यापारी ने कई किसानों को प्याज का घटिया बीज बेच दिया। यह बीज खेतों में उग ही नहीं रहा है। इतना नहीं किसानों को नकली खरपतवार नाशक की बिक्री कर दी, इस दवाई को डालने से किसान की चना की फसल ही सूख गई है।

जिले में किसानों को घटिया बीज और मिलावटी उर्वरक, दवाओं की बिक्री करने वाला एक गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह किसानों को लगातार नुकसान पहुंचा रहा है। किसान कृषि विभाग के अधिकारियों को शिकायतें कर रहे हैं। इसके बावजूद कृषि विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

गांव के विक्रेता से लिया था प्याज का बीज, उगा ही नहीं
गौरगांय के किसान गोटी राम राजपूत ने गांव के ही खाद-बीज विक्रेता महेश असाटी से प्याज का बीज खरीदा था। बीज लेकर उन्होंने खेत में बुवाई की, लेकिन प्याज की जगह खेत में खरपतवार उगा है। गांव के अन्य किसानों कैलाश राजपूत, इंद्रपाल राजपूत, रमेश कुशवाहा धमौरा ने भी इसी दुकानदार से बीज खरीदा था। पर बीज उगा ही नहीं है। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

दवा डाली तो खरपतवार के साथ-साथ फसल भी सूख गई
कैंडी गांव के किसान खुमान सिंह ने 4 एकड़ के खेत में चना फसल की बुवाई की थी। बीज उगने के बाद सिंचाई की, इसके बाद खरपातनाशक डालन की जरूरत महसूस हुई। किसान ने गौरगांय के विक्रेता महेश असाटी से खरपतवार नाशक की खरीद की, लेकिन इस दवा के डालने से खरपतवार के साथ ही लहलहाती चना की फसल ही सूख गई है। किसान खुमान का कहना है कि उन्हें करीब 25 क्विंटल चना की उपज की उम्मीद थी लेकिन अब पूरी फसल चौपट हो गई है।

जांच के बाद दोषी व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
घटिया बीज और दवा के कारण किसानों को हुए नुकसान के संबंध में डीडीए मनोज कश्यप का कहना है कि वे टीम गठित करके मामले की जांच कराएंगे। जांच के बाद दोषी व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
छतरपुर| दवा डालने से खेत में लगी फसल हुई नष्ट।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LQtSQX

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "खरपतवार नाशक डाला तो चने की फसल सूखी, प्याज का बीज उगा ही नहीं"

Post a Comment