सुबह लकड़ी काटने काे गए युवक का शव शाम काे जंगल में मिला, जांच शुरू
पुलिस अनुभाग के बाजना थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी रानीताल के लुखरीहार में जंगल में लकड़ी काटने गए युवक का रक्तरंजित शव मिला है। पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक चमरुआ निवासी हेतराम उर्फ मोती अहिरवार पिता अलमा अहिरवार 30 वर्ष सुबह 5 बजे जंगल में लकड़ी काटने गया था। लेकिन वह दोपहर एक बजे तक जंगल से घर वापस नहीं आया तो उसके परिजन उसे ढूढ़ने जंगल गए तब लुखरी हार में उसका शव बीभत्स हालत में मिला। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी।
जानकारी लगते ही मौके पर एसडीओपी आरआर साहू, थाना प्रभारी बाजना दिलीप पांडेय व चौकी प्रभारी प्रधान आरक्षक बलदेव यादव ग्रामीणों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। युवक की मौत जंगली जानवर के हमले की वजह से हुई है या हत्या की गई है। इसकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होने की बात कही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KS3TZf
0 Comment to "सुबह लकड़ी काटने काे गए युवक का शव शाम काे जंगल में मिला, जांच शुरू"
Post a Comment