मेरे हाथ से नहीं हुआ था एक्सीडेंट, मेरी गलती नहीं, लिखकर युवक ने लगाई फांसी, मौत

जंबाड़ा गांव में मंगलवार को सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दिनेश पिता बिंदेराव मांडवे (40) का शव पंखे से लटका हुआ मिला। सुबह भतीजे ने चाचा को पंखे से लटका हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस को घटनास्थल पर (सुसाइड नोटस) एक कागज मिला है।

जिस पर लिखा है कि मेरे हाथ से कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है। मेरी कोई गलती नहीं है। दिनेश पिता बिंदेराव मांडवे स्कार्पियो चलाता था। वह कुछ दिनों से परेशान था। मंगलवार सुबह उसका शव घर पर पंखे पर लटका हुए मिला। पुलिस ने शव को उतरवाकर पीएम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। एसआई आरएस रघुवंशी ने बताया घटनास्थल पर एक कागज मिला है। उस कागज में कोई दस्तखत नहीं है। उन्होंने बताया कि कागज में लिखा है कि मेरे हाथ से कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है। मेरी कोई गलती नहीं है। एसआई ने बताया यह कागज मृतक के हाथ का लिखा है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। परिजनों के अभी बयान नहीं हो सके हैं। परिजनों के बयान लेने के बाद ही युवक द्वारा आत्महत्या करने का सही कारण सामने आएगा।

यह हुई थी घटना : दिनेश मांडवे के पास स्वयं का स्कार्पियो वाहन है, जिसे वह चलता था। कुछ दिनों पहले देवगांव के पास एक्सीडेंट हुआ था। इस एक्सीडेंट में एक व्यक्ति घायल हो गया था। पुलिस ने घायल की शिकायत पर मृतक के खिलाफ केस दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया था। इसके बाद से वह परेशान था। टीआई सुनील लाटा ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WhthJY

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "मेरे हाथ से नहीं हुआ था एक्सीडेंट, मेरी गलती नहीं, लिखकर युवक ने लगाई फांसी, मौत"

Post a Comment