ओंटापुरवा गांव में एक जमीन दो किसानों के नाम

राजनगर तहसील में ओटापुरवा पटवारी हल्का के रिकार्ड में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हैं। हल्का का डाटा 2011 में ऑनलाइन फीडिंग के दौरान के गड़बड़ी कर दी गई है। अब एक का खसरा नंबर दो किसानों के नाम पर दर्ज है। इससे लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने उन्हें रिकार्ड की नकल उपलब्ध कराने और रिकार्ड को दुरुस्त कराने की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि तहसील के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते किसानों की जमींने गलत तरीके से ऑनलाइन दर्ज कर दी गई है। जिसके चलते एक ही नंबर में दो किसानों के नाम पर दर्ज हो गए हैं। किसान जिस जमीन पर पीढ़ियों से काबिज हैं उनके पास दस्तावेज हैं अब वह जमीन दूसरों के नाम पर दर्ज कर दी गई हैं। इस परेशानी के चलते किसानों को उनकी जमीनों की नकल और अन्य दस्तावेज सही नहीं मिल पाते।

इसके साथ ही अगर कोई किसान अपनी जमीन की नकल निकलवाने या अन्य कार्य के लिए जाते हैं तो तहसील कार्यालय के कर्मचारी सीधी मुंह बात न करते और कार्यालय परिसर से भगा देते हैं। परेशान किसानों ने कलेक्टर को आवेदन देकर रिकॉर्ड में सुधार कराने की मांग की है। इस मौके पर श्यामलाल पटेल, गोरीबाई पटेल, रती बाई, गंसू रजक, रतन पाल, नौने लाल पटेल, नत्थू लाल, राकेश आदि मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
छतरपुर| बड़ी संख्या में कलेक्टर काे ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीण।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Fn0hY

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "ओंटापुरवा गांव में एक जमीन दो किसानों के नाम"

Post a Comment