जो मजदूर दिल्ली में उनके नाम मस्टर में दर्ज करके मनरेगा योजना में हो रहा गबन

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सांसद डाॅ. वीरेंद्र कुमार खटीक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सांसद ने मनरेगा योजना में गड़बड़ी को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कई काम मशीनों से कराए जा रहे हैं। जो मजदूर दिल्ली में उनके नाम मस्टर में दर्ज करके राशि गबन किया जा रहा है। उन्होंने मनरेगा की जांच कराने को कहा।

सांसद ने अविरत विकास कार्यों की वृहद समीक्षा की और आगामी विकास योजनाओं पर मंथन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबंधक एफजे खान को निर्देश दिए कि ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बनाई गई सड़कों पर सोल्डर के कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही ऐसी सड़कें जो 5 वर्ष की संधारण अवधि अंतर्गत आती हैं, उन्हें चिन्हित कर उनके मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू कराया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि योजना के तहत जो भी ठेकेदार सड़क निर्माण में लापरवाही दिखा रहे हैं, उन पर कार्रवाई करते हुए ब्लैकलिस्ट किया जाए। सांसद ने वर्ल्ड बैंक से एमपीआरसीपी के तहत शेष बची 27 सड़कों में आरईएस द्वारा 15 जनवरी तक डामरीकरण कराए जाने के निर्देश दिए। सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाने के लिए पात्र हितग्राही जिनके आवास स्वीकृत हो चुके हैं, उनकी वार्ड वार एवं पंचायत वार सूची अगले 15 दिवस के भीतर जारी की जाए।

उन्होंने मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों का अवलोकन करते हुए योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला पंचायत सीईओ को विजिलेंस दल गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दल द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि मनरेगा के कार्यों में मशीनों का प्रयोग न हो। बैठक में नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती अनुरागी, विधायक राजेश प्रजापति, कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ अमर बहादुर सिंह, पूर्व नपाध्यक्ष अर्चना सिंह सहित समिति के सदस्य और विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
छतरपुर| दिशा की बैठक में मौजूद अधिकारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rjAPKB

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "जो मजदूर दिल्ली में उनके नाम मस्टर में दर्ज करके मनरेगा योजना में हो रहा गबन"

Post a Comment