शहर में एक भी जगह नहीं पार्किंग, सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहनों से हो रहा है ट्रैफिक जाम

मुख्य बाजार में खरीदारी करने के लिए पहुंचने वाले लोगों को वाहन खड़े करने के लिए एक भी जगह पार्किंग नहीं है। लोग अपने वाहनों को दुकानाें के सामने रोड पर बेतरतीब तरीके से खड़ा कर देते हैं। इस कारण शहर के मुख्य मार्गों से लेकर मुख्य बाजारों में दिनभर ट्रैफिक जाम लगता है।
शहर में पार्किंग स्थल बनाने के लिए पिछले 15 सालों से प्रशासन के अधिकारी योजना बना रहे हैं, लेकिन हर बार यह प्रयास कुछ दिनों के बाद ढीले पड़ जाते हैं। कई बार मुख्य बाजार के व्यापारियों के साथ प्रशासन ने बैठक कर स्थान चिन्हित किए, अस्थाई पार्किंग की योजना भी बनाई, लेकिन यह योजना सफल नहीं हुई। ऐसे में मुख्य बाजार में आम लोगों और दुकानदारों के वाहन खड़े होने के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है।
व्यस्त इलाकों में रहने वाले परेशान
शहर के मुख्य मार्ग और बाजार में जाम लगने के कारण लोग जाम से बचने के लिए हटवारा मुहल्ला, कड़ा की बारिया, असाटी मुहल्ला, शुक्लाना मुहल्ला सहित अन्य छोटी गलियों से वाहन निकालते हैं, जिससे गलियों में जाम लग जाता है। इस जाम से शहर की गलियों में रहने वाले लोग परेशान हो रहे हैं।
मुख्य सड़कों पर लगता है जाम
शहर की मुख्य सड़क जवाहर रोड पर एक दर्जन से अधिक बैंक सहित अन्य कार्यालय होने के कारण भारी और हलके वाहनों का आना-जाना अधिक रहता है। बाजार की ओर जाने वाले हटवारा, महल रोड और ग्वालमंगरा तालाब रोड से चार पहिया वाहन आने-जाने से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।
किसी भी बैंक कार्यालय में नहीं पार्किंग
शहर के जवाहर रोड पर एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक की दो शाखाएं, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, बैंक आॅफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, इलाहाबाद बैंक, एयू बैंक, श्रीराम फाइनेस, इक्विटास स्माल फाइनेस बैंक, आधार फाइनेस, एक्सिस बैंक, जिला सहकारी बैंक सहित अन्य बैंक मौजूद हैं। इसके साथ ही एमपी एग्रो कार्यालय, किसान सुविधा केंद्र सहित तीन मेरिज गार्डन मौजूद हैं। इन सभी में वाहन पार्किंग नहीं है। मुख्य बाजार गांधी चौक पर भी स्थिति खराब है। यहां से जिले का पूरा थोक किराना व्यापार संचालित होता है। रामगली बजरिया में 20 फीट का रास्ता 10 फीट में बदल जाता है। गांधी चौक बाजार चौराहा करी रोड 30 फीट चौड़ा है, लेकिन दोनों तरफ हाथ ठिलिया और वाहन खड़े होने से सिर्फ 15 फीट जगह बचती है।
पार्किंग को लेकर चल रही कार्रवाई
ट्रैफिक को कंट्रोल करने पिछले दिनों जिला प्रशासन द्वारा दिन के समय भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने नो एंट्री लागू की गई। ट्रैफिक पुलिस शहर के मुख्य बाजार की ओर जाने वाली गलियों से हाेकर भारी और हलके वाहन न पंहुचे इस पर कार्य कर रही है। पार्किंग को लेकर जल्द ही नगर पालिका अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना तैयार की जाएगी। - प्रियांशी भवर, एसडीएम छतरपुर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KGYfsC
0 Comment to "शहर में एक भी जगह नहीं पार्किंग, सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहनों से हो रहा है ट्रैफिक जाम"
Post a Comment