प्रति 10 लाख आबादी पर सैंपल: इंदौर में रविवार को 347, सोमवार को 415; हजार का दावा था

काेविड-19 की जांच के लिए भेजे जा रहे सैंपल फिर कम कर दिए गए हैं। इस बार एक चौथाई कर दिए। इससे पहले भी सैंपल की संख्या कम की गई थी तो इस पर सवाल उठे थे। पिछले दस दिनों से ज्यादा सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे थे, लेकिन सोमवार को 415 तो रविवार को मात्र 347 सैंपल कलेक्ट किए गए, जबकि रोजाना औसतन डेढ़ हजार तक संख्या कर दी गई थी। इसी बीच, सोमवार को 72 नए पॉजिटिव मिले। 902 सैंपल की जांच में 803 निगेटिव भी आए हैं। इसके अलावा 2 मौत भी हुई हैं।
आंकड़ों को देखें तो 6 से 16 मई तक नए सैंपल की संख्या 1200 से 1500 के बीच थी। फिर अचानक 17 मई को सैंपल की संख्या कम कर दी गई। पूर्व में भी 26 अप्रैल से 1 मई के बीच सैंपल की संख्या कम थी। जिसके कारण पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी कम मिली। इसके बाद भोपाल की तर्ज पर सैंपल की संख्या में बढ़ोतरी की गई तो पॉजिटिव की संख्या भी बढ़ने लगी। विशेषज्ञ इसी बात पर जोर दे रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग की जाना चाहिए ताकि मरीजों की पहचान की जा सके।
चिह्नित मरीजों के सैंपल ले लिए गए
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीडॉ. प्रवीण जड़िया ने कहा किसर्वे के तहत चिह्नित मरीजों के सैंपल ले लिए गए हैं इसलिए सैंपल की संख्या कम कर दी गई है। अब तीसरे चरण में सैंपल्स फिर लिए जाएंगे।
88 साल की बुजुर्ग ने कोरोना को मात दी, 71 मरीज ठीक हो घर लौटे
तीन अस्पतालों से सोमवार को 71 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। स्टाफ ने तालियां बजाकर इन्हें विदा किया। इन स्वस्थ होने वाले में 88 वर्षीय मुक्ता जैन भी शामिल हैं। जिन्होंने साबित कर दिया कि हौसले बुलंद हो तो किसी भी मुश्किल परिस्थिति में जीत हासिल की जा सकती है। अरबिंदो से 55, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से 14 और चोइथराम अस्पताल से 2 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। जूनी इंदौर की आरती गोस्वामी ने बताया कि यह वक्त सावधानी एवं सतर्कता का है। डॉक्टर्स-नर्सेस ने हमें ठीक किया। परदेशीपुरा थाना में पदस्थ धर्मेंद्र कुमार जाट, खंडवा निवासी राजकुमार बसंतानी, वल्लभ नगर निवासी चेतन कलाठी, नेहरू नगर की पूर्वी जैन, मरीमाता की नंदिनी ने भी डॉक्टर्स व नर्स का आभार व्यक्त किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
88 साल की बुजुर्ग ने कोरोना को मात दी, 71 मरीज ठीक हो घर लौटे


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bE9WYJ

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "प्रति 10 लाख आबादी पर सैंपल: इंदौर में रविवार को 347, सोमवार को 415; हजार का दावा था"

Post a Comment