लॉकडाउन में 15 लाख लाेगाें काे उनके घराें तक पहुंचाएगी कांग्रेस
कोरोना महामारी के बाद देश में लॉकडाउन के कारण हजारों राजस्थान प्रवासी कामगार व श्रमिक देश के अन्य राज्यों में अटके हैं। पिछले कई दिनों से कांग्रेस यातायात के साधनों की कमी और आर्थिक तंगी के कारण फंसे राजस्थानी कामगारों की मदद के लिए प्रयासरत है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के निर्देशन पर कांग्रेस की पहल के कारण देश में कहीं भी रहने वाला राजस्थान प्रवासी कामगार अब सुरक्षित है। देश के किसी राज्य रहने वाले कामगारों की सूचना मिलते ही उन्हें अपने घर तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए कांग्रेस एक टीम के रूप में जुट गई हैं। प्रवासियों की सूचनाओं के संकलन के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिया गया, जहां पर सूचना आने के तुरंत बाद से संबंधी प्रवासी को ट्रैक करके तुरंत राजस्थान बुलाकर उसके गांव या शहर तक सुरक्षित पहुंचाया जा रहा हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के निर्देश पर कोविड 19 के तहत प्रवासी श्रमिकों के आवागमन में सहायता एवं समन्वय के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया है जिसमें संभाग प्रभारी व प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेश चौधरी व देहात जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने अजमेर जिला देहात क्षेत्र के लिए जिला प्रवक्ता अजय शर्मा को जिम्मेदारी दी हैं। वहीं अजमेर शहरी क्षेत्र के लिए मुजफ्फर भारती को प्रभारी नियुक्त किया। राजस्थान के सभी 33 जिलों में दो-दो प्रभारी नियुक्त किए गए।
9 लाक लोगों का हो चुका रजिस्ट्रेशन
प्रवक्ता अजय शर्मा ने बताया कि अब तक राजस्थान में आने वाले देशभर के अलग-अलग राज्यों से 9 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, वहीं यहां से जाने के लिए 6 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्व में प्रदेश स्तरीय कमेटी तथा संभाग स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35ENcqe
0 Comment to "लॉकडाउन में 15 लाख लाेगाें काे उनके घराें तक पहुंचाएगी कांग्रेस"
Post a Comment