पांच दिन से युवक लापता, परिजन को अपहरण का शक
एमपी ऑनलाइन का काम करने वाला एक युवक पांच दिन से लापता है। परिवार को शक है कि लेन-देन के विवाद के चलते उसे किसी ने अगवा किया है। विजय नगर पुलिस के अनुसार बॉम्बे हॉस्पिटल के पास स्थित शांति निकेतन में रहने वाला दिलीप मालवीय (40) 17 जुलाई से रहस्यमय ढंग से लापता है। वह मोबाइल भी घर ही छोड़ गया था। उसके साले राजेश ने बताया कि हम जीजा की तलाश में थे, तभी मंजीत सिंह और यशवंत कुशवाह के फोन भानजी के मोबाइल पर आने लगे। वे लोग धमका रहे थे।
इधर टीआई तहजीब काजी ने बताया कि मंजीत और यशवंत से पूछताछ की गई। उनका कहना था कि हम तो लेन-देन के लिए फोन लगा रहे थे, किसी को धमकाया नहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jzzXhl
0 Comment to "पांच दिन से युवक लापता, परिजन को अपहरण का शक"
Post a Comment