सांसद ने गेहूं खरीदी केंद्र पर देखी व्यवस्था, किसान बोले- नहीं मिला फसल बीमा का लाभ

सांसद दुर्गादास उइके ने गुरुवार को विजयग्राम, चिल्कापुर, सावलमेंढा एवं कृषि उपज मंडी भैंसदेही का अवलोकन कर किसानों से खरीदी को लेकर हो रही परेशानियों को लेकर चर्चा की। इस दौरान केरपानी के किसानों ने फसल बीमा की राशि स्वीकृत नहीं होने तथा तहसील क्षेत्र में कुछ किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की। सांसद ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर मौके पर उपस्थित एसडीएम राधेश्याम बघेल को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान सांसद ने बताया वनग्राम के किसानों को भी प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने के लिए संसद में प्रश्नकाल में मुद्दा उठाया था, जिस पर हमारी सरकार शीघ्र ही वनग्राम के किसानों को भी इस योजना का लाभ दिलाने की दिशा में कार्य करेगी। सांसद डीडी उइके ने सभी खरीदी केंद्रों के प्रबंधकों एवं कर्मचारियों को किसानों के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इस बात का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान सांसद के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष सूरजलाल जावलकर, पूर्व विधायक महेंद्रसिंह चौहान, पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष विजय शुक्ला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश वागद्रे, पूर्व मंडल अध्यक्ष वासुदेव धोटे, देवीदास खाड़े, भाजपा नेता गणेश जायसवाल, मीडिया प्रभारी धनराज साहू, शहर मंडल अध्यक्ष मनीष सोलंकी, भाजपा नेता डॉ. राजू महाले, सुखदेव यादव, रमेश सोनी, निलेशसिंह ठाकुर, एसडीएम राधेश्याम बघेल एवं नायब तहसीलदार देवशंकर धुर्वे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dpjacB
0 Comment to "सांसद ने गेहूं खरीदी केंद्र पर देखी व्यवस्था, किसान बोले- नहीं मिला फसल बीमा का लाभ"
Post a Comment